युक्रेन के हमले से दहला पुतिन का मुल्क, 38 मंजिला इमारत में 9/11 जैसा हमला!

Drone Crashed in Russia: रूस के सेराटोव में यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद एक महिला घायल हो गई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ड्रोन के मलबे से सेराटोव और एंगेल्स में भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बसुरगिन ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर इस हमले के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, 'रूस की वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा नष्ट किए गए ड्रोनों के मलबे से सारातोव शहर में एक आवासीय परिसर क्षतिग्रस्त हो गया.'

JBT Desk
JBT Desk

Drone Crashed in Russia: रूस में आज 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग में यूक्रेन का ड्रोन घुस गया. ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आज सुबह एंगेल्स और सारातोव पर ड्रोन से हमला किया गया. अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार इमारतों और कम से कम 20 वाहनों को नुकसान पहुंचा है. इनमें से एक ड्रोन सारातोव की सबसे ऊंची इमारत से टकराया, जो एंगेल्स सैन्य हवाई क्षेत्र से करीब 12 किलोमीटर दूर गिरा.

टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि यह सारातोव में एक ऊंची आवासीय इमारत है, जिसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त है और तीन मंजिलों में कई खिड़कियां उड़ गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में एक ड्रोन को एक इमारत में गिरते हुए दिखाया गया है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो