Russia-Ukraine War: नाटो देशों के दूतावासों में लग गए ताले, रूस कभी भी कर सकता है बड़ा अटैक
Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर कभी भी बड़ा हवाई हमला हो सकता है. नाटो के कई देशों ने यूक्रेन में स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया है. हाल ही में यूक्रेन ने ब्रिटेन की स्टार्म शैडो मिशाइल से रूस पर हमला किया है, जिसके बाद रूस ने नाटों देशों को धमकी दी है.
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध जो 33 महीने से चल रहा है, अब और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. हाल ही में, यूक्रेन ने ब्रिटेन की स्टार्म शैडो मिसाइलों से रूस पर हमला किया है. ब्रिटेन ने यूक्रेन को इन मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दी थी, जिसके बाद यूक्रेन ने रूस पर सीधा प्रहार कर दिया. इसी बीच अमेरिका ने भी युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करते हुए उसे एंटीपर्सनल लैंड माइन के इस्तेमाल की इजाजत दी है.
यूक्रेन की तरफ से किए गए हमले के बाद रूस की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. रूस ने कहा कि वह किसी भी नाटो देश को दंडित करेगा, जो यूक्रेन को रूस के खिलाफ मदद प्रदान करेगा. रूस ने अमेरिकी मिसाइलों से हमले की अनुमति पर कड़ी आपत्ति जताई है. इसके बाद, अमेरिकी विदेश विभाग ने कीव स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया और अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही, इटली, स्पेन और ग्रीस ने भी अपने दूतावास बंद कर दिए हैं, जबकि फ्रांस का दूतावास खुला रहा, हालांकि उसने अपने नागरिकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया.
बड़े हमले की संभावना
रूस ने यूक्रेन के खिलाफ बड़े हमलों की संभावना जताई है, और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के एक जासूसी एजेंसी प्रमुख ने परमाणु हमले के लिए अपनी नीति में बदलाव की बात की है. अमेरिका और रूस के बीच तनाव इतना बढ़ चुका है कि अब दोनों देशों के बीच विशेष टेलीफोन हॉटलाइन भी बंद हो चुकी है.
रूस और यूक्रेन के दावे
इस बीच, रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन के 42 ड्रोनों को नष्ट कर दिया, जबकि यूक्रेन ने रूस के दो मिसाइलों और 56 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. दोनों देशों के बीच संघर्ष और भी बढ़ने की संभावना है, इसके साथ ही युद्ध की विभीषिका में लगातार इजाफा हो रहा है.