Russia-Ukraine war: यूक्रेन के हमलों से क्या मॉस्को भी नहीं है सुरक्षित..,रूसी रक्षा मंत्रालय का बड़ा दावा

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन ने एकबार फिर से रूस की राजधानी पर हमले का प्रयास किया है.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

यूक्रेन और रूस के बीच चलते भयानक युद्ध को लगभग डेढ़ साल का समय हो चुका है लेकिन अभी भी ये युद्ध बेनतीजा ही रहा है. कभी रूस यूक्रेन पर हावी होता है तो कभी यूक्रेन फिर से रिकवरी करके रूस के सामने डटकर खड़ा हो जाता है. ताजा खबरों की मानें तो यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन हमले की कोशिश की है. हालांकि रूस ने इन हमलों को नाकाम करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है. 

रूस का कहना है कि सोमवार सुबह मॉस्को के आसपास दो यूक्रेनी ड्रोन्स को मार गिराया गया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने मॉस्को में ड्रोन्स के जरिए आतंकी हमले की कोशिश की. मॉस्को के मेयर ने बताया कि हमला सोमवार सुबह 4 बजे किया गया था. हमले में कोई हतातह नहीं हुआ है. 

रूसी मीडिया के मुताबिक ड्रोन्स के कई टुकड़े मॉस्को की कोम्सोमोल्स्की एवेन्यू से बरामद किये गए हैं. फिलहाल इस बात की तस्दीक होनी बाकी है कि ड्रोन को मार गिराया गया है या उसे इसी हालत में पाया गया है. 

बता दें कि कुछ दिन पहले भी रूस से ऐसे ही ड्रोन हमले की खबर बाहर आई थी. उस समय रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन के कुछ ड्रोन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास तक पहुंच गए. 

calender
24 July 2023, 08:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो