Russia-Ukraine War: वाशिंगटन, पेरिस, लंदन और मॉस्को में दुनिया भर में युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले से यह चिंता और बढ़ी है. बाइडेन ने यूक्रेन को अमेरिका और पश्चिमी देशों के हथियारों से रूस के खिलाफ हमले की अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद, रूस ने अमेरिका को परमाणु युद्ध की धमकी दी है और सीधी जंग की चेतावनी दी है. यूक्रेन अब रूस की धरती पर मिसाइल हमलों की तैयारी कर रहा है। इन घटनाओं के चलते दुनिया भर में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई जा रही है.