Russia Ukraine War: तीसरा विश्व युद्ध शुरू! यूक्रेन पर रूस ने दागी नई हाइपरसोनिक मिसाइल

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच हालिया तनाव बढ़ते जा रहे हैं. यूक्रेन की एयरफ़ोर्स का कहना है कि रूस की तरफ़ से इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स दाग़ी गई हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब और भी गंभीर होती जा रही है, और इससे तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई जा रही है. 21 नवंबर 2024 को, रूस ने यूक्रेनी शहर डिनिप्रो पर अपनी नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल 'ओरेशनिक' (हेज़ल ट्री) दागी. इस हमले को रूस की सैन्य ताकत के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, और यह पश्चिमी देशों को एक कड़ी चेतावनी भी मानी जा रही है. यूक्रेनी सेना के मुताबिक, इस हमले में एक हाइपरसोनिक मिसाइल और सात क्रूज मिसाइलें भी दागी गईं.

रूस की नई हाइपरसोनिक मिसाइल "ओरेशनिक" बेहद एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है, जो अपनी तेज़ गति और परमाणु क्षमता के कारण सुर्खियों में है. यह मिसाइल ध्वनि की गति से कई गुना तेज़ गति से अपने लक्ष्य पर हमला करती है. मिसाइल की दूरी और सटीकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह अस्त्राखान क्षेत्र से दागी गई और 700 किलोमीटर की दूरी तय करके डिनिप्रो तक पहुंची.

पश्चिमी देशों के खिलाफ इस्तेमाल

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस मिसाइल को प्रभावशाली बताते हुए इसके परमाणु शक्ति का संकेत दिया है. पुतिन का कहना है कि यह रूस के सैन्य और तकनीकी प्रयासों की सफलता का प्रतीक है, और इसे पश्चिमी देशों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है.

डिनिप्रो हमले का उद्देश्य:

रूस ने दावा किया है कि इस हमले का उद्देश्य यूक्रेन के मिलिट्री इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर को तबाह करना था. हालांकि, यूक्रेन का कहना है कि इस हमले में दो नागरिक घायल हो गए और कई स्थानों पर इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इसे "गंभीर वृद्धि" बताते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा कहा है.

यूक्रेन और रूस के लिए आगे का रास्ता:

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कड़ी कार्रवाई और समर्थन की अपील की है. यूक्रेन ने रूस को जवाब देने के लिए पश्चिमी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है. वहीं, रूस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने सैन्य कदमों से पीछे नहीं हटेगा. पुतिन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे और हमले हो सकते हैं. बता दें कि 21 नवंबर को रूस ने यूक्रेन के डिनिप्रो शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलों से भी हमला किया था.

calender
23 November 2024, 08:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो