Russia Ukraine War: मॉस्को तक पहुंचा यूक्रेनी ड्रोन! रक्षा मंत्रालय के पास मिले UAV के कुछ हिस्से

Ukraine War: पिछले दिनों रूस ने दावा करते हुए कहा था कि यूक्रेन के कुछ ड्रोन राष्ट्रपति पुतिन के आवास तक पहुंच गए. अब रूसी रक्षा मंत्रालय के पास ड्रोन्स के कुछ टुकड़े मिलने से मॉस्को में हलचल मच गई है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को करीब डेढ़ साल का समय हो गया है. लेकिन दोनों देशों के बीच अभी भी युद्ध जारी है. रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बावजूद कीव लगातार जंग के मैदान में डटा हुआ है. रूसी सेना लगातार यूक्रेन में अपने हमले तेज कर रही है तो वहीं यूक्रेनी सेना भी जबरदस्त पलटवार करने में लगी हुई है. इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय के पास ड्रोन्स के कुछ टुकड़े मिलने से मॉस्को में हलचल मच गई है. बता दें कि पिछले दिनों रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन के कुछ मानव रहित व्हीकल (Unmanned aerial vehicle) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास तक पहुंच गए थे.  

रूसी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक, मॉस्को में कोम्सोमोल्स्की एवेन्यू से ड्रोन्स के ये टुकड़े बरामद किए है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये ड्रोन्स पहले से ही इस हालत में थे या फिर इन्हें मार गिराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मॉस्को के रहने वाले कुछ लोगों को धमाकों की आवाजें भी सुनी थी. बता ​दें कि कोमसोमोल्स्की एवेन्यू से रूसी रक्षा मंत्रालय काफी नजदीक है. 

गौरतलब हो कि इससे पहले मई, 2023 में रूस ने दावा करते हुए यूक्रेन पर पुतिन की हत्या करने का आरोप लगया था. मॉस्को ने कहा था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के लिए उनके आवास पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. राष्ट्रपति कार्यालय (क्रेमलिन) ने इसे आतंकवादी कृत्य बताते हुए यूक्रेन को चेतावनी भी दी थी. रूस की तरफ से पूरी घटना का ब्योरा देते हुए कहा गया था कि दो मानव रहित व्हीकल को मॉस्को की तरफ भेजा गया था. उनके निशाने पर राष्ट्रपति पुतिन का आवास था. इसके बाद रूस ने दोनों ड्रोन्स को मार गिराया था.

calender
24 July 2023, 08:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो