पुतिन ने ट्रंप को दिया एक और झटका, युद्धविराम समझौते को नकारा, थमा दी नई लिस्ट

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे महायुद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका लगातार प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही अमेरिका लगातार टैरिफ का दबाव बना रहा है, लेकिन पुतिन एक बार फिर ट्रंप के प्रपोजल को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप की तरफ से प्रस्तावित युद्धविराम समझौता उनको स्वीकार नहीं है.

Russia-Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है. रूस ने कहा है कि वह ट्रंप द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम समझौते को गंभीरता से देख रहा है, लेकिन इस समझौते को उसकी वर्तमान स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता. रूस ने डेमांड्स की एक नई सूची भी प्रस्तुत की है. हालांकि, वह अमेरिकी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर चुका है. 

रिपोर्ट के अनुसार, रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम अमेरिकियों द्वारा पेश किए गए मॉडल और समाधानों को गंभीरता से समझते हैं, लेकिन इसे जैसा प्रस्तुत किया गया है, वैसे हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते." 

रूसी मीडिया ने दी जानकारी

इस बीच, रूसी मीडिया के अनुसार, मॉस्को ने ट्रंप के प्रस्ताव के प्रति अपनी असहमति स्पष्ट करते हुए अमेरिकी सरकार से कुछ नई मांगों की लिस्ट जारी की है. रूस ने इस युद्धविराम प्रस्ताव को एक महत्वपूर्ण कदम माना है, लेकिन उसकी शर्तें पूरी तरह से बदलने की आवश्यकता है. 

अपनी शर्तों के साथ रूस आगे बढ़ने को तैयार

यह स्थिति रूस और अमेरिका के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है, क्योंकि रूस अपनी कड़ी शर्तों के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रहा है. जहां एक ओर ट्रंप की ओर से युद्धविराम समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रूस ने अपनी स्थिति को लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वह अपनी प्राथमिकताओं में किसी भी तरह की रियायत देने के लिए तैयार नहीं है. 

फंसा कूटनीतिक मुद्दा

इस प्रकार, यह मुद्दा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत के नए चरण की शुरुआत कर सकता है, जिसमें दोनों पक्षों की शर्तों पर विचार-विमर्श और संभावित समझौते की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं.

calender
01 April 2025, 07:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag