Russia: 2009 में किया महिला का अपहरण, 14 साल तक करता रहा रेप, जानिए रूसी महिला की रूह कंपाने वाली कहानी 

हैवानियत का ये तांडव रूस में देखने को मिला जहां एक महिला का 14 साल तक रेप होता रहा.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

कुछ खबरें ऐसी होती हैं जिन्हें सुनकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक घटना घटित हुई रूस में जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया. हैवानियत का ये तांडव रूस में देखने को मिला जहां एक महिला का 14 साल तक रेप होता रहा. पश्चिमि रूस के चेल्याबिंस्क के एक व्यक्ति ने महिला को 14 सालों तक अपने घर में बंदी बना कर रखा और प्रतिदिन उसका रेप करता रहा. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उस महिला के साथ करीब 1,000 बार बलात्कार किया गया. 

भारतीय मीडिया ने न्यूयॉर्क पोस्ट के हवाले से लिखा है कि उस महिला को जब अगवाह किया गया था तब उसकी उम्र महज 19 वर्ष थी. अब उसकी उम्र 33 वर्ष हो चुकी है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2009 में उसे किडनैप किया गया था. 

जिस व्यक्ति ने उस महिला को 14 वर्षों तक बंदी बनाकर रखा उसका नाम व्लादिमीर चेस्किडोव बताया जा रहा है. आरोपी ने महिला को अपने घर पर बंदी बना कर रखा था. उसके ऊपर एक अन्य महिला को जान से मारने का भी कथित तौर पर आरोप है. 

बताया जा रहा है कि किसी तरह जब वह महिला उसकी कैद के भागने में कामयाब हो पाई तब उसने पुलिस को अपनी आपबीती कह सुनाई. महिला के पुलिस में जाने के बाद उस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

महिला की पहचान एकातेरिना के रूप में हुई है. रूसी मीडिया का कहना है कि आरोपी की मां ने उस महिला को भागने में मदद की. महिला ने पुलिस को बताया की चेस्किडोव उसे किस प्रकार से प्रताड़ित किया करता था और उसे बेरहमी से पीटता भी था. 

मीडिया खबरों कि मानें तो पुलिस द्वारा आरोपी के घर की तलाशी लेने पर ढ़ेर सारे अश्लील प्रोडक्ट्स बरामद हुए. मीडिया का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान था जिसकी वजह से उसे अस्पताल ले जाया गया और उसी दौरान महिला को घर से भागने का मौका मिला. आरोपी फिलहाल एक मेंटल हॉस्पिटल में पुलिस की निगरानी में रखा गया है. 

calender
02 August 2023, 10:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो