रूसी मीडिया ने खुन्नस में चला दी ट्रंप की पत्नी मेलानिया की न्यूड फोटो, जीत से इतनी चिढ़ क्यों?

Melania Trump Nude Pictures: रूस के एक सरकारी मीडिया चैनल ने मेलानिया ट्रंप की न्यूड पिक्चर्स  को लाइव टेलीविजन पर दिखाने का काम किया है. यह पिक्चर  रूस-1 नेटवर्क के 60 मिनट  के प्रोग्राम में दिखाई गईं, जो कि उनके पति की चुनावी सफलता के सम्मान में थी.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Melania Trump Nude Pictures: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत के बाद बीते दिन मंगलवार को रूस के एक सरकारी मीडिया चैनल ने मेलानिया ट्रंप की न्यूड पिक्चर्स  को लाइव टेलीविजन पर प्रसारित किया गया. यह पिक्चर  रूस-1 नेटवर्क के 60 मिनट  के प्रोग्राम में दिखाई गईं, जो कि उनके पति की चुनावी सफलता के सम्मान में थी.

रूसी मीडिया मॉनिटर जूलिया डेविस ने एक्स  पर इस घटना की एक क्लिप साझा की, जिसमें देखा गया कि एंकर येवगेनी पोपोव ने मेलानिया ट्रंप के 2000 के GQ मैगजीन के न्यूड फोटोशूट की पिक्चर दिखाईं. पोपोव ने पिक्चर्स के बारे में कमेंट्स करते हुए कहा, 'यहां देखें कि 2000 में मेलानिया कैसी दिखती थीं.'

क्लिप के वायरल होने पर मचा बवाल 

इस बीच क्लिप तेजी से वायरल हो रही है.इस दौरान इसके प्रसारण को लेकर कई आलोचनाएं सामने आईं हैं.  इस मामले ने सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. ट्रंप के चुनावी जीत के बाद इस तरह की तस्वीरों का प्रसारण कई सवाल उठाता है, विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और मीडिया की जिम्मेदारी के संदर्भ में. 

रूसी एंकर का विवादास्पद बयान

इस बीच रूसी एंकर, येवगेनी पोपोव ने हर पिक्चर  के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'भविष्य की प्रथम महिला एक नाइटगाउन में फर के ऊपर लेटी हुई है,' और 'मेलानिया की प्राइवेट फ्लाइट में कुछ और पिक्चर्स भी हैं, जिनमें वह सेक्सी पोज़ में दिखाई देती हैं. यूएस सन के मुताबिक, ये तस्वीरें 2000 में ट्रम्प के बोइंग 727 विमान में ली गई थीं. 

सोशल मीडिया पर नाराजगी

रूसी टीवी पर मेलानिया की पिक्चर्स प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स सामने आए हैं. इस बीच एक यूज़र्स ने इसे अमेरिकी संस्कृति और डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक अपमानजनक कदम माना है. वहीं  एक एक्स यूज़र ने लिखा, 'रूस हम पर हंस रहा है,' जबकि दूसरे ने कहा, 'वे ट्रंप और उनकी पत्नी का मजाक उड़ा रहे हैं, और यह दिखा रहे हैं कि वे उनके अधीन हैं.' एक अन्य यूज़र ने इसे 'बहुत शर्मनाक" बताया है.

'मेलानिया ट्रंप का बचाव'

सितंबर में, मेलानिया ट्रंप ने अपनी नई किताब के प्रमोशन के दौरान अपनी न्यूड पिक्चर्स का बचाव किया था. उस समय उन्होंने कहा था, 'मैं अपने न्यूड मॉडलिंग कार्य पर गर्व महसूस करती हूं. मीडिया ने मेरे फ़ैशन फ़ोटो शूट में मानव रूप की सुंदरता का इतना गहराई से विश्लेषण क्यों किया?' उन्होंने यह भी जोड़ा, 'क्या हम अब मानव शरीर की सुंदरता की सराहना नहीं कर सकते? इतिहास में महान कलाकारों ने मानव आकृति का सम्मान किया और गहरी भावनाएं व्यक्त कीं.'

calender
10 November 2024, 09:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो