यूक्रेन में भारतीय कंपनी पर रूस का मिसाइल अटैक! 'स्पेशल फ्रेंडशिप' के बावजूद युद्ध की भेंट चढ़ा भारत

Russia attack on Indian pharma in Ukraine: यूक्रेन में रूस और भारत के संबंधों के बीच एक बड़ी चिंता पैदा हो गई है. यूक्रेन ने कीव में भारतीय फार्मा कंपनी कुसुम के वेयरहाउस पर रूसी मिसाइल हमले का आरोप लगाया है. यूक्रेन ने इस हमले को "जानबूझकर किया गया हमला" बताया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Russia attack on Indian pharma in Ukraine: रूस ने कीव में एक भारतीय फार्मा कंपनी के वेयरहाउस पर मिसाइल अटैक किया है. यह गंभीर आरोप भारत में यूक्रेन दूतावास ने लगाया है. दावा किया गया है कि रूस ने जानबूझकर भारतीय व्यापारिक हितों को निशाना बनाया है, जबकि वह भारत के साथ 'विशेष मित्रता' की बात करता रहा है. अब तक भारत और रूस दोनों की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यूक्रेन ने इस हमले को "जानबूझकर किया गया हमला" बताया है और इसे भारत के साथ रिश्तों पर एक सवालिया निशान के तौर पर देखा जा रहा है. इस घटना ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक समीकरणों को एक नई दिशा में मोड़ दिया है. हमले में जिस वेयरहाउस को नुकसान पहुंचा है, वह भारत की प्रमुख दवा कंपनी कुसुम फार्मा से संबंधित है. 

यूक्रेन दूतावास ने लगाया गंभीर आरोप

शनिवार को यूक्रेन दूतावास ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा, "आज एक रूसी मिसाइल ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के वेयरहाउस को निशाना बनाया. रूस भारत से 'विशेष मित्रता' का दावा करता है, फिर भी उसने जानबूझकर भारतीय व्यवसाय को निशाना बनाया उन दवाओं को नष्ट कर दिया जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए थीं." 

ब्रिटिश राजदूत ने भी किया हमले का जिक्र

यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत मार्टिन हैरिस ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए एक ट्वीट में कहा, "इस सुबह, रूसी ड्रोन ने कीव में एक बड़ी फार्मा कंपनी के वेयरहाउस को पूरी तरह नष्ट कर दिया, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के लिए आवश्यक दवाएं जलकर राख हो गईं. रूस का यह आतंकवादी अभियान अब भी यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ जारी है."
हालांकि, उन्होंने उस कंपनी का नाम नहीं बताया लेकिन हमले को ड्रोन से किया गया बताया, जबकि यूक्रेनी दूतावास ने इसे मिसाइल अटैक बताया है.

हैरिस ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें एक वेयरहाउस से धुआं उठता दिखाई दे रहा है और वहां एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद है.

calender
13 April 2025, 08:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag