Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत का करने वाले हैं दौरा, क्रेमलिन ने किया खुलासा
Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं, इसको लेकर क्रेमलिन के प्रवक्ता ने खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों देश आपसी सहमति से तारीखों का चयन करेंगे.
Vladimir Putin: राजनयिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं. यह दोनों देशों के नेताओं की पारस्परिक वार्षिक यात्राओं के लिए निर्धारित ढांचे का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष यात्रा की संभावना पर विचार कर रहे हैं. फिलहाल, पुतिन की इस यात्रा को लेकर अभी तक कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था. पीएम मोदी ने पुतिन को यह निमंत्रण जुलाई महीने में आयोजित मास्को शिखर सम्मेलन के दौरान दिया था. मंगलवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने भारत के वरिष्ठ संपादकों के साथ वीडियो बातचीत में भारत और रूस के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुतिन की यात्रा तय है. फिलहाल, उन्होंने यात्रा की कोई निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की.
जल्द तारीखों का होगा एलान
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कजान का दौरा किया था. इस बातचीत का आयोजन रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक की तरफ से किया गया था. पेस्कोव ने कहा, "हम इस यात्रा का इंतजार कर रहे हैं. तारीखें जल्द ही आपसी सहमति से तय कर ली जाएंगी."
अमेरिका पर रूसी राजनयिक की टिप्पणी
जब भारतीय पत्रकारों ने पेसकोव से पूछा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देने का निर्णय लिया है. इस पर पेसकोव ने चेतावनी दी कि अमेरिका की तरफ से किया गया दावा जंग में ईंधन का काम करेगा और युद्ध को बढ़ाएगा. पेस्कोव की यह टिप्पणी उस दिन आई है जब राष्ट्रपति पुतिन ने एक संशोधित परमाणु सिद्धांत पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें कहा गया है कि किसी भी परमाणु शक्ति द्वारा समर्थित देश द्वारा रूस पर किया गया पारंपरिक हमला उनके देश पर संयुक्त हमला माना जाएगा.