ब्रिटिश संसद में गीता की गूंज, शिवानी की शपथ ने जीत लिया भारत का दिल

UK Election: भारतीय मूल की 29 साल की शिवानी राजा ने ब्रिटेन की संसद में भगवद् गीता पर शपथ ली है.शिवानी राजा ने कंजर्वेटिव पार्टी के लिए लीसेस्टर ईस्ट सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल की, जिससे इस निर्वाचन क्षेत्र में लेबर पार्टी का 37 साल का प्रभुत्व समाप्त हो गया. शिवानी राजा ने राजेश अग्रवाल को 14,526 मतों से हराया. जिसके बाद उन्होंने अब ब्रिटेन की संसद में भगवद गीता पर शपथ ली है.

JBT Desk
JBT Desk

UK Election :  29 साल की भारतीय मूल की गुजराती व्यवसायी शिवानी राजा ने ब्रिटेन की संसद में भगवत गीता पर शपथ ली है. शिवानी ने कंजर्वेटिव पार्टी के लिए लीसेस्टर ईस्ट सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है . जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हर जगह हो रही है. जिस लेबर पार्टी के उम्मीदवार को शिवानी ने हराया है वो भी भारतीय मूल के हैं. उनका नाम राजेश अग्रवाल है. 

ब्रिटेन की संसद के रूप में शपथ लेने के बाद शिवानी ने एक्स पर लिखा, "लीसेस्टर ईस्ट का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज संसद में शपथ लेना सम्मान की बात है. मुझे गीता पर महामहिम राजा चार्ल्स के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ लेने पर वास्तव में गर्व है".

इतने वोट से सीट हासिल

साल 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी 20 एशिया कप मैच के बाद लीसेस्टर सिटी में भारतीय मूल के हिंदू समुदाय और मुसलमानों के बीच संघर्ष की घटना हुई थी. जिसके बाद इसी देखते हुए शिवानी ने जीत हासिल की है. शिवानी राजा ने 14,526 वोट हासिल किए, उन्होंने लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर अग्रवाल को हराया. उन्हें सिर्फ 10,100 वोट मिले.

शिवानी का जीत 

ये जीत इसलिए जरूरी है क्योंकि लीसेस्टर ईस्ट 1987 से लेबर का गढ़ माना जाता है. 37 सालों में शिवानी की जीत पहली बार इस निर्वाचन क्षेत्र में टोरी को चुना है. 4 जुलाई को शिवानी के अलावा यूनाइटेड किंगडम में हुए आम चुनाव में 27 अन्य भारतीय मूल के सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने गए हैं. बता दें,  अब तक की सबसे ज्यादा संख्या में ऑफ कॉमन्स में सबसे ज्यादा महिलाएं निर्वाचित हुई हैं. करीब 263 महिला सांसद पहुंची हैं. ये लगभग 40 प्रतिशत के बराबर है.

कंजर्वेटिव पार्टी

650 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स में लेबर पार्टी ने  412 सीटें हासिल की, जो 2019 के पिछले चुनाव से 211 ज्यादा थीं. इसके अलावा आपको बता दें, ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी ने सिर्फ़ 121 सीटें जीतीं, जो पिछले चुनाव से 250 सीटें काफी कम थी. लेबर पार्टी का वोट शेयर 33.7 प्रतिशत था, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी का वोट शेयर 23.7 प्रतिशत था.

calender
11 July 2024, 07:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!