पाकिस्तानी पिता की वहशीपन, 10 साल की मासूम बेटी की हड्डियां कर दी चकनाचूर, छोटी-सी बात के लिए रातभर दी सजा
Sara Sharif Case: एक पाकिस्तानी पिता की वहशियाना करतूत सामने आया है. इस क्रूर पिता ने अपनी 10 साल की मासूम बच्ची पर जुल्म की सारी हदे पार कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस जल्लाद पिता ने अपनी बेटी की छोटी सी गलती के लिए रात भर उठक बैठक लगवाई जिसकी वजह से उसकी 25 हड्डियां टूट गई.
Sara Sharif Case: पाकिस्तान से एक रूंह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता की वहशियाना की करतूत सामने आई जिसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, 10 साल की ब्रिटिश पाकिस्तानी सारा शरीफ की हत्या के मामले में तीन सदस्यों के खिलाफ मुकदमे के दौरान लड़की पर की गई यातनाओं का भयानक डिटेल्स सामने आया है.
बता दें कि ये मामला साल 2023 का है. 10 साल की सारा दक्षिण इंग्लैंड के वोकिंग में अपने बिस्तर पर मृत पाई गई थी. शुरुआती रिपोर्ट में इस बच्ची के शरीर पर कुछ चोटें और जलने कटने के निशान के अलावा हड्डियां भी टूटने का जिक्र किया गया था. इस मासूम बच्ची के साथ हुए अत्याचार की खबर ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है.
रातभर करावाई उठक-बैठक
इस बच्ची की गलती मात्र इतनी थी कि उसने घर की चाबियां छिपा दी थी. बस इस छोटी-सी बात पर उसके पिता इरफान शरीफ ने उसे रातभर उठक-बैठक लगवाई और बेरहमी से पीटा. सारा के शरीर पर बुरी तरह से मारपीट और जलने के निशान मिले. पोस्टमार्टम में यह भी खुलासा हुआ कि सारा की कॉलरबोन सहित 25 हड्डियां टूटी हुई थी.
शव मिलने के बाद माता-पिता ने देश छोड़ा
सारा शरीफ का शव मिलने के एक दिन पहले ही उसकी मां, सौतेली मां, चाचा, और पांच भाई-बहन पाकिस्तान चले गए थे. इसके एक महीने बाद इरफान शरीफ, उसकी पत्नी बनिश बतूल, और चाचा फैसल मलिक को ब्रिटेन लौटते समय हिरासत में ले लिया गया. अब यह तीनों लंदन की ओल्ड बेली कोर्ट में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.
शरीर पर मिले खरोंच और जले के निशान
मामले की जांच कर रहे पैथोलॉजिस्ट और हड्डी विशेषज्ञ एंथनी फ्रेमोंट ने जूरी को बताया कि सारा के शरीर पर 'गर्दन पर दबाव' के संकेत थे, जो आमतौर पर गला घोंटने से होते हैं. उसके शरीर पर खरोंच और जलने के निशान के साथ-साथ क्रिकेट बैट और बेल्ट पर उसका डीएनए भी पाया गया. इसके अलावा एक कैरियर बैग में भी खून मिला, जिससे पता चलता है कि उसके सिर को उस पर रखा गया होगा.
व्हाट्सएप मैसेज ने खोले राज
कोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि सारा की सौतेली मां बनिश बतूल ने अपनी बहन को व्हाट्सएप पर भेजे संदेशों में बताया था कि इरफान शरीफ ने सारा को ‘असभ्य और विद्रोही’ होने के कारण पीटा था. एक संदेश में लिखा था कि सारा को बुरी तरह पीटा गया था और उसके पूरे शरीर में नील के निशान भर दिए गए थे. इसके साथ ही, बनिश बतूल ने यह भी कहा कि उसे सारा में कोई बुरी आत्मा दिखती है.
स्कूल में शिक्षकों ने देखे निशान
स्कूल में भी शिक्षकों ने सारा के शरीर पर चोट के निशान देखे थे. जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उसने अपना सिर झुका लिया और कुछ नहीं बोली. कोर्ट में सारा के शिक्षकों ने उसके शरीर पर दिखे इन निशानों के बारे में गवाही दी. मामले की सुनवाई के दौरान तीनों आरोपी कोर्ट में शीशे की दीवार के दूसरी ओर बैठे हुए थे.