पाकिस्तान को बदहाली से बचाने के लिए सऊदी अरब ने बढ़ाया हाथ, इस बड़े प्रोजेक्ट को करने जा रहा शुरू

सऊदी अरब की एक तेल कम्पनी पाकिस्तान के साथ मिलकर वहां रिफाइनरी लगाने जा रही है लेकिन हैरत की बात ये है कि इसमें पाकिस्तान को खुद मोटी रकम चुकानी पड़ेगी.  

Akshay Singh
Akshay Singh

पाकिस्तान में आर्थिक हालात कैसे हैं और वहां कि जनता किस कदर महंगाई की मार झेल रही है ये किसी से छुपा नहीं है. पाकिस्तान अपने आपको कंगाल होने से बचाने के लिए कड़ी मश्क्कत में लगा हुआ है. ऐसे हालात में पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब की सरकार रहनुमा बनकर सामने आई है. 

बता दें कि जो खबर सामने आ रही है उसके हिसाब से पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच 10 अरब डॉलर का समझौता होने वाला है. दोनों देश मिलकर पाकिस्तान के ग्वादर में एक बड़ी रिफाइनरी स्थापित करने वाले हैं. 

पाकिस्तान की 5 सरकारी संस्थाएं मिलकर सऊदी अरब की लोकप्रिय तेल संस्था अरमाको के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगी. बता दें कि पाकिस्तान इस प्रोजेक्ट में 70 फीसदी नकदी का व्यय करेगा जबकि सऊदी अरब की कंपनी 3 अरब डॉलर खर्च करेगी. 

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पहले खबर आ रही थी कि सऊदी अरब इस प्रोजेक्ट के लिए 10 अरब डॉलर का निवेश करने वाला है लेकिन उसने 3 अरब डॉलर का ही निवेश किया है. सऊदी की राशि घटा लेने की वजह से पाकिस्तानी सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए 70 फीसदी निवेश करने पर मजबूर हो चुकी है. 

calender
27 July 2023, 09:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो