भाभीजी पार्टी में..शूट हो गया ये वीडियो; वायरल हुआ तो टूटा सभी की दिल

Saumya Tandon Viral Video: सौम्या टंडन ने 'भाबीजी घर पर हैं!' से खास पहचान बनाई जो उनके किसी शो में न होने के बाद भी जारी है. इसी कारण उनकी हर एक्टिविटी पर लोग जमकर रिएक्शन करते हैं. अभी उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर फैन्स का दिल टूट रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Saumya Tandon Viral Video: टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं!' में अनीता भाभी के किरदार से मशहूर हुईं सौम्या टंडन को दर्शकों का खूब प्यार मिला. सौम्या सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट फोटोशूट और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं. खैर उनका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसपर उनके फैंस ने काफी प्रतिक्रिया दी है. उनमें से कई लोगों ने कहा कि उनका दिल टूट गया है.

सौम्या को 'भाबीजी घर पर हैं!' शो में उनकी भूमिका के लिए घर-घर में पहचान मिली. हालांकि अब सौम्या इस शो का हिस्सा नहीं हैं. बावजूद इसके, उनके चाहने वाले उन्हें आज भी उतना ही पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर उनको पोस्ट को जमकर लाइक और शेयर किया जाता है. भर-भरकर कमेंट भी आते हैं.

बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में सौम्या ने अपने जन्मदिन की कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. इन वीडियो में सौम्या अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशी-खुशी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने सफेद प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस और सिल्वर शूज पहने, जो उनके लुक को और आकर्षक बना रहे थे. इस दौरान सौम्या को ड्रिंक करते और दोस्तों के साथ डांस करते हुए देखा गया, जिससे उनकी मस्ती भरा मूड साफ झलक रहा था.

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं सौम्या

सौम्या टंडन का बर्थडे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जहां कई फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "विभू को नहीं बुलाया." वहीं दूसरे ने लिखा, "भाभी जी, आप शराब मत पीना." कुछ लोगों ने कहा, "मुझे लगा आप शराब नहीं पीते." ऐसे ही कई कमेंट्स के बीच सौम्या के बर्थडे सेलिब्रेशन पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

calender
04 November 2024, 12:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो