Iran: ईरान में हिजाब विरोध एक बार फिर तेज हो गया है. तेहरान में विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने हिजाब नियमों का विरोध करते हुए अपने कपड़े उतार दिए और भरी भीड़ में नग्न होकर टहलने लगी. इसके बाद आरोप है कि ईरानी शासन ने उसे हिंसक तरीके से पीटा, गिरफ्तार किया और फिर एक मानसिक स्वास्थ्य वार्ड में भेज दिया. इस साहसिक प्रदर्शन ने तेहरान समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है.
ईरानी लेखिका मरियम नमाजी ने इस छात्रा का फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि "ईरान के इस्लामी शासन के खिलाफ इस छात्रा का साहसी नग्न विरोध दुनिया भर में गूंज रहा है.
जब कोई शासन महिलाओं के शरीर पर नियंत्रण रखना चाहता है, तो नग्नता और प्रतिरोध एक महत्वपूर्ण तरीका बन जाता है." उन्होंने कहा कि महिलाओं के शरीर एक युद्धक्षेत्र हैं और उनकी मुक्ति का साधन भी.
ईरान में महिलाओं का हिजाब का विरोध नया नहीं है. 2022 में 22 वर्षीय महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे देश में महिलाएं बुर्का उतारकर सड़कों पर आई थीं. उनके समर्थन में कई पुरुष भी शामिल हुए. हालांकि, ईरान ने इस विरोध को बलपूर्वक दबा दिया और कई प्रदर्शनकारियों को फांसी दी गई. First Updated : Sunday, 03 November 2024