Scotland: खालिस्तानियों ने अब स्कॉटलैंड में मचाया उत्पात, भारतीय राजदूत को गुरुद्वारे में जाने से रोका

Indian High Commissioner स्कॉटलैंड में ब्रिटिश खालिस्तानियों के एक ग्रुप ने भारतीय राजदूत विक्रम दोरईस्वामी को गुरुद्वारे में जाने से रोका है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Indian High Commissioner scotland: खालिस्तानी समर्थकों ने अब स्कॉटलैंड में उत्पात मचाया है. स्कॉटलैंड में ब्रिटिश खालिस्तानियों के एक ग्रुप ने भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय राजदूत अपनी कार से गुरुद्वारे जा रहे थे, लेकिन तभी कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने उन्हें रोक लिया और कार से नीचे नहीं उतरने दिया है.

वहीं, इस पर खालिस्तानी समर्थक ने कहा, 'कुछ लोग आए और उनसे कहा कि उनका यहां स्वागत नहीं है और वह चले गए. इस दौरान थोड़ी बहुत नोकझोंक भी हुई. उनका कहना है कि जो कुछ हुआ उससे गुरुद्वारा कमेटी बहुत खुश है. ब्रिटेन के किसी भी गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों का स्वागत नहीं है. हम यूके-भारत की मिलीभगत से तंग आ चुके हैं.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के राजदूत विक्रम दोरईस्वामी गुरुद्वारे जा रहे थे, तभी कुछ खालिस्तानी समर्थकों के एक ग्रुप ने उनकी कार को रोक लिया. जैसे ही उन्होंने कार से उतरने की कोशिश की तो खालिस्तानी समर्थकों ने दरवाजा पकड़ लिया और उन्हें उतरने तक नहीं दिया. इससे पहले खालिस्तानी लंदन और कनाडा में भी ऐसी हरकत चुके है. दरअसल, आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से खालिस्तानी समर्थक भड़के हुए हैं. 

बता दें कि इसी साल मार्च महीने में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर भी हमला किया था. यहां खालिस्तान का झंडा लेकर पहुंचे चरमपंथियों ने उच्चायोग से भारत का झंडा नीचे उतार दिया था और खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की थी. इस घटना को लेकर भारत ने ब्रिटेन से विरोध दर्ज कराया था. खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा, लंदन और अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थक भारत के खिलाफ विरोध में नारेबाजी और प्रर्दशन कर रहे है. 

calender
30 September 2023, 09:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो