'हम किसी भी दुस्साहस के लिए तैयार..' भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर शहबाज शरीफ का बयान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि पाकिस्तान इस हमले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तैयार है. उन्होंने इस हमले में 26 नागरिकों के मारे जाने पर गहरी चिंता जताई और साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान किसी भी प्रकार की साहसिक कार्रवाई के लिए तैयार है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम आतंकवादी हमले के संदर्भ में पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. 26 नागरिकों की हत्या के बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार है, लेकिन साथ ही यह भी साफ किया कि उनका देश किसी भी संभावित दुस्साहसिक कार्रवाई का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बयान के साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
उनके इस बयान ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच नया मोड़ लिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच में हिस्सा लेने को तैयार है. शांति हमारी प्राथमिकता है, लेकिन हम अपनी अखंडता और सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेंगे.
पहलगाम आतंकी हमले पर शरीफ का बयान
शरीफ का यह बयान उन तीखे बयानों से थोड़ा अलग नजर आता है जो हाल के दिनों में पाकिस्तान के अन्य नेताओं और मंत्रियों की तरफ से आए थे. इन नेताओं ने भारत पर पहलगाम आतंकी हमले को "खुद रचने" और "क्षेत्र में तनाव फैलाने" का आरोप लगाया था.
पहलगाम आतंकी हमले पर पाक का आरोप
शरीफ का बयान दिखाता है कि हाल ही में पाकिस्तान के दूसरे नेताओं और मंत्रियों ने जो तीखे आरोप लगाए थे, अब उसमें थोड़ी नरमी आ रही है. पहले इन नेताओं ने भारत पर यह आरोप लगाया था कि उसने खुद ही पहलगाम आतंकी हमला करवाया है ताकि पूरे इलाके में तनाव फैलाया जा सके.
पहलगाम में आतंकी हमला
पहलगाम में हाल ही के सालों का सबसे खतरनाक आतंकी हमला हुआ, जब लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' कहे जाने वाले बाइसरण घाटी में 26 टूरिस्टों की जान ले ली. भारत ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार तो नहीं ठहराया, लेकिन कई सख्त कदम उठाए हैं.
भारत ने सिंधु जल संधि को किया सस्पेंड
भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है, सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है, पाकिस्तानियों को वीजा देना बंद कर दिया है और वाघा-अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.


