Pakistan Politics: शहबाज़ शरीफ़ ने लिखा पत्र, पाकिस्तान की संसद 3 दिन पहले की गई भंग
Pakistan Politics: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल मची है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति अल्वी को एक पत्र लिखा है.
हाइलाइट
- शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली भंग करने के लिए एक पत्र भेजा
- राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने देश की नेशनल असेंबली भंग करने की दा मंजूरी
Pakistan Politics: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर 9 अगस्त की रात को राष्ट्रपति अल्वी ने नेशनल असेंबली को भंग करने की मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति ने ये फैसला इस दौरान लिया जब उसके पांच साल के संवैधानिक कार्यकाल के खत्म होने के सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम शहबाज शरीफ ने 9 अगस्त की रात को राष्ट्रपति अल्वी को नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए एक पत्र लिखा था, जिससे कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति शुरू हो सके.
शहबाज शरीफ ने लिखा था पत्र
रिपोर्ट के अनुसार, 9 अगस्त की देर रात को पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति को एक खत लिखा था. जिसमें उन्होने कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नयन प्रक्रिया को को औपचारिक तौर पर शुरु कराई जा सके. शहबाज शरीफ ने इससे पहले संसद में बताया था कि वो राष्ट्रपति को संसद भंग करने की सलाह देंगे.
असेंबली की गई भंग
रिपोर्ट के अनुसार, शहबाज शरीफ के लिखे पत्र में नेशनल असेंबली को भंग करने की मांग की गई. जिसको पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मंजूरी दे दी है. नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए जारी अधिसूचना के ''संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत इसको भंग किया गया है. बता दें कि इसके साथ ही अब पाकिस्तान में इलेक्शन कराने का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है.
कौन बनेगा पीएम?
इन तीन दिनों के अंदर ही कार्यवाहक पीएम का नाम फाइनल करना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 'अगर पीएम के नाम पर आम सहमति नहीं बनी तो पाकिस्तान चुनाव आयोग कदम उठाएगा जिसमें सरकार और अपोज़िशन के चुने हुए नामों में से दो दिनों के अंदर अंतरिम पीएम का चुनाव किया जाएगा.
90 दिनों के अंदर किए जाएंगे आम चुनाव
रिपोर्ट के मुताहिक, ईसीपी अनुच्छेद 224-1 के तहत चुनाव की तारीख ऐलान करेगा और अगर संवैधानिक कार्यकाल पूरा होने से पहले ही असेंबली भंग हो जाती है, तो आम चुनाव 90 दिन के अंदर कराए जाएंगे. इसके साथ ही 4 दिनों के अंदर ही चुनाव के रिज़ल्ट का भी ऐलान किया जाएगा.