Singapore New President: सिंगापुर के नए राष्ट्रपति बने भारतीय मूल के शनमुगरत्नम, 70 फीसदी मिले वोट
Singapore New President: भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है.
हाइलाइट
- सिंगापुर के नए राष्ट्रपति बने भारतीय मूल के शनमुगरत्नम
Singapore New President: भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम को सिंगापुर का राष्ट्रपति बनाया गया हैं. उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव को जीत लिया है. रॉयटर्स के अनुसार, चुनाव विभाग ने शुक्रवार (1 सितंबर) को घोषणा करते हुए बताया कि शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने 70.4 प्रतिशत वोट के साथ जीत दर्ज की है. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वियों एनजी कोक सॉन्ग (Ng Kok Song) को 15.7 फीसदी जबकि टैन किन लियान (Tan Kin Lian) को 13.88 फीसदी वोट मिले.
Tharman Shanmugaratnam, a former member of Singapore's ruling party, has won the country's presidential race with 70.4% of the vote, the election department announced on Saturday: Reuters
— ANI (@ANI) September 1, 2023
(File photo) pic.twitter.com/ixrEXMKjGU
इस राष्ट्रपति चुनाव में 27 लाख से ज्यादा लोगों ने मतदान किया था. बता दें कि बीते 12 साल में सिंगापुर का पहला राष्ट्रपति चुनाव था. इससे पहले 2011 में यहां राष्ट्रपति चुनाव हुआ था. सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए पहला चुनाव 28 अगस्त 1993 को हुआ था.
थर्मन शनमुगरत्नम रह चुके हैं सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री
थर्मन शनमुगरत्नम सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने शिक्षा और वित्त मंत्री के पद भी संभाले हैं. राजनीति में 2001 में आए शनमुगरत्नम ने दो दशक से अधिक समय तक सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के और मंत्री पदों पर कार्य किया है.
निवर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल 13 सितंबर को होगा समाप्त
सिंगापुर की निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वे देश की पहली महिला राष्ट्रपति रही हैं. सिंगापुर में साल 2017 का राष्ट्रपति चुनाव एक आरक्षित चुनाव था जिसमें केवल मलय समुदाय के सदस्यों को चुनाव लड़ने की अनुमति थी.