शेख हसीना पर लगा 5 अरब डॉलर के घोटाले का आरोप, बांग्लादेश में जांच शुरू

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शेख हसीना और उनके परिवार के सदस्यों पर 5 अरब डॉलर के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अब भ्रष्टाचार विरोधी आयोग (एसीसी) इस मामले की जांच कर रहा है.

calender

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार के सदस्यों पर 5 अरब डॉलर के घोटाले का आरोप लगा है. यह मामला बांग्लादेश के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र, रूपपुर पावर प्लांट, से जुड़ा है, जिसे रूस की सरकारी एजेंसी रोसातोम बना रही है.

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अब भ्रष्टाचार विरोधी आयोग (एसीसी) इस मामले की जांच कर रहा है. इस परियोजना के तहत कथित धनराशि मलेशिया के बैंक खाते में स्थानांतरित किए जाने की बात सामने आई है.

रूपपुर पावर प्लांट

रूपपुर पावर प्लांट बांग्लादेश का पहला परमाणु ऊर्जा प्लांट है, जो ढाका से 160 किलोमीटर पश्चिम स्थित रूपपुर में बन रहा है. इसे रूस की एजेंसी रोसातोम द्वारा डिजाइन किया गया है. हालांकि, रोसातोम ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह पारदर्शी नीतियों का पालन करती है और अपने हितों की रक्षा के लिए अदालत में जाएगी.

शेख हसीना और परिवार पर गंभीर आरोप

77 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर आरोप है कि उन्होंने 5 अरब डॉलर की रकम को मलेशिया के बैंक खाते में ट्रांसफर किया. उनके बेटे सजीब वाजेद ज्वाय, जो अमेरिका में रहते हैं, और उनकी भांजी ट्यूलिप सादिक, जो ब्रिटिश ट्रेजरी मिनिस्टर हैं, को भी इस मामले में आरोपित किया गया है.

हाई कोर्ट का आदेश और जांच की शुरुआत

बांग्लादेश हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार विरोधी आयोग से पूछा कि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. कोर्ट ने यह भी कहा कि इस धनराशि की हेराफेरी को अवैध घोषित किया जाना चाहिए. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक आंदोलन (एनडीएम) के अध्यक्ष बाबी हज्जाज ने इस भ्रष्टाचार का खुलासा किया.

भारत में शरण ले चुकीं शेख हसीना

पांच अगस्त को अपदस्थ किए जाने के बाद से शेख हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं. उनके 16 साल के शासनकाल के दौरान कई विवाद और विरोध प्रदर्शन हुए. हाल ही में बांग्लादेश ने भारत से उनके प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध किया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने इस पर कहा कि उन्हें बांग्लादेश से एक नोट प्राप्त हुआ है, लेकिन इस पर फिलहाल कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की जा सकती. First Updated : Tuesday, 24 December 2024