बांग्लादेश के तख्तापलट के 3 चेहरे, जानिए अबतक के सबसे बड़े अपडेट्स

Bangladesh Crisis Updates: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की लंदन यात्रा की योजना में बाधा आ गई है और अगले कुछ दिनों तक उनके भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है. मंगलवार को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद किया गया है.

JBT Desk
JBT Desk

Bangladesh Crisis Updates: बांग्लादेश में हिंसा की आग में जल रहा है. शेख हसीना सरकार के खिलाफ उठी विद्रोह की चिंगारी से पूरा मुल्क आग में जल रहा है. बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच जोशोर जिले में एक अवामी लीग नेता के  एक होटल में भीड़ ने आग लगा दी, जिसमें एक इंडोनेशियाई नागरिक सहित कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई. बांग्लादेश में एक हिंदू संगठन ने दावा किया कि शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से सैकड़ों हिंदुओं के घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है.

इस बीच कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में तख्तपलट की स्क्रिप्ट पाकिस्तान में लिखी गई. कहा ये भी जा रहा है कि, ISI ने लंदन में हिंसा भड़काने की प्लानिंग की थी और अरब में मिटिंग हुई थी. इन सभी के करता धरता यानी मास्टरमाइट खालिदा जिया के बेटे रहमना को बताया जा रहा है. 

बांग्लादेश में अबतक क्या क्या हुआ; पढ़ें अपडे्स

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शेख हसीना की लंदन यात्रा की योजना कुछ “अनिश्चितताओं” के कारण अटक गई है और अगले कुछ दिनों तक उनके भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है.  

➤ शेख हसीना के देश छोड़ने और पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद स्थानीय मीडिया ने राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों और एक बयान के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र नेताओं और तीनों सैन्य सेवाओं के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है.

➤ आरश्रण को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं ने कहा कि वे चाहते हैं कि मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बनें और यूनुस के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस पर सहमत हैं. यूनुस फिल्हाल मेडिकल जांच के लिए पेरिस में हैं और जल्द ही उनके ढाका लौटने की उम्मीद है.

➤ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अवामी लीग (एएल) सरकार का विरोध करने वाली अज्ञात भीड़ ने होटल के भूतल पर आग लगा दी थी. इस घटना को लेकर जोशोर जनरल अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्होंने जाबिर इंटरनेशनल होटल में 24 शव गिने हैं, जबकि जीवित बचे होटल कर्मचारियों को डर है कि मलबे के अंदर और भी शव हो सकते हैं.

➤ भारत ने हिंदु मंदिरो में आग लगाने की घटना पर एक बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि, “विशेष रूप से चिंताजनक बात यह है कि अल्पसंख्यकों, उनके व्यवसायों और मंदिरों पर भी कई स्थानों पर हमले किए हैं”.

➤ बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद (बीएचबीसीयूसी) ने कहा कि सोमवार से अब तक 200-300 मुख्य रूप से हिंदुओं के घरों और व्यवसायों में तोड़फोड़ की गई है और 15-20 हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है.

calender
07 August 2024, 07:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो