शेख हसीना के नौकर के पास इतनी रकम कि कमाने में लग जाएंगे 13 हजार साल

Sheikh Hasina: भारत को पड़ोसी देश बांग्लादेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना के नौकर के पास इतनी रकम है कि सभी की आंखें फटी रह गईं. एक एजेंसी ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि जितनी रकम उस नौकर के पास है उतनी कमाने के लिए लगभग 13 हजार साल लग जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर

calender

बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के कई घोटाले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तत्काल कार्रवाई की घोषणा की है. हालांकि इन घोटालों में सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री के एक पूर्व गुर्गे की है जो यात्रा के लिए हेलीकॉप्टरों का उपयोग करने के लिए मशहूर है और कथित तौर पर उसकी संपत्ति साढ़े तीन करोड़ डॉलर से ज्यादा होने का अनुमान है. बड़ी बात तो यह है कि यह शख्स देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के यहां पर काम कर चुका है. भ्रष्टाचार के हालिया आरोपों में बांग्लादेश के पूर्व सेना प्रमुख, पुलिस प्रमुख, सीनियर टेक्स अफसर  और अन्य अफसरों के नाम भी सामने आ रहे हैं.

रविवार को मीडिया से बात करते हुए शेख हसीना ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार लंबे समय से चली आ रही समस्या है. उन्होंने कहा कि यह समस्या अब खत्म होनी चाहिए और हम इसके लिए कदम उठा रहे हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार से संबंधित घोटालों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया और विशेष रूप से अपने एक पूर्व हाउसकीपर के खिलाफ रिपोर्टों पर ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे घर में गुलाम रहा एक व्यक्ति वर्तमान में चार अरब टका (करीब साढ़े तीन करोड़ डॉलर) का मालिक है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका यह पूर्व कर्मचारी बिना हेलीकॉप्टर के यात्रा नहीं करता, लेकिन सवाल यह है कि उसने इतनी संपत्ति कहां से कमाई. उन्होंने कहा कि वे यह जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं.

जहांगीर आलम उर्फ ​​पानी

हालांकि शेख हसीना ने अपने पूर्व कर्मचारी का नाम नहीं बताया है, लेकिन बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जहांगीर आलम का जिक्र कर रही हैं. स्थानीय अखबार 'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक जहांगीर आलम उर्फ पानी नोआखली का रहने वाला है और जब शेख हसीना विपक्षी नेता थीं तो वह उनके घर का नौकर था. जहांगीर आलम शेख हसीना की सेवा में थे और उन्हें पानी पिलाना भी उनकी ज़िम्मेदारियों में शामिल था. यही कारण है कि जहांगीर आलम को 'पानी' उपनाम दिया गया था.

राजनीति में भी की एंट्री:

जब शेख हसीना प्रधानमंत्री बनीं तो जहांगीर आलम भी अपने निजी स्टाफ के साथ सरकारी आवास में शिफ्ट हो गए. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक जहांगीर आलम ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी नजदीकी का गलत इस्तेमाल किया और पैरवी करने, सरकारी अनुबंधों में हेरफेर करने और रिश्वत लेकर बड़ी रकम प्राप्त करने के लिए उनके निजी सहयोगी होने का नाटक किया. इस बीच जहांगीर आलम ने राजनीति में उतरने की कोशिश की और चुनाव भी लड़ा. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

कहा तो यह भी जा रहा है कि एक आम बांग्लादेशी को इतनी रकम कमाने में 13 हजार साल लगेंगे. विश्व बैंक के मुताबिक 17 मिलियन लोगों के देश बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय 2500 डॉलर से ज्यादा है.


First Updated : Wednesday, 17 July 2024