अंतरिम सरकार बनते ही बदला शेख हसीना के बेटे का रुख, बांग्लादेश चुनावों को लेकर कर दिया ऐलान
Bangladesh crisis: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद भी वहां हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और आगजनी हो रही है. शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भारत आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो किसी यूरोपीय देश जा सकती हैं लेकिन उनके बांग्लादेश वापस लौटने को लेकर उनके बेटे ने एक बयान दिया है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है. तो आइए जानते हैं कि शेख हसीना के बेटे ने क्या कहा है.
Bangladesh crisis: बांग्लादेश में जारी उथल-पुथल के बीच अब वहां अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है. अब वहां अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है. मोहम्मद यूनुस ने सत्ता की कमान अपने हाछ में ले ली है. काफी विरोध के बाद वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना देश छोड़ दिया था. जिसके बाद वह भारत आ गई है. अब उनके बांग्लादेश वापस लौटने को लेकर उनके बेटे ने एक बयान दिया है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है. तो आइए जानते हैं कि शेख हसीना के बेटे ने क्या कहा है.
दरअसल शेख हसीना के बेटे साजीब वाजेद जॉय ने कहा कि अगर वहां की अंतरिम सरकार चुनवा कराने का फैसला लेती हैं तो शेख हसीना वहां वापस जाएंगी. बता दें कि कई दिनों से चले रहे हिंसक विरोध के चलते शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था और उन्हें भारत में शरण लेनी पड़ी. अब वहां की कमान नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली सरकार के पास है. जिन्होंने गुरुवार को शपथ ली है.
शेख हसीना के बेटे क्या कहा?
बता दें कि शेख हसीना के बेटे साजीब वाजेद जॉय जो कि अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल, वो भारत में हैं. अंतरिम सरकार जैसी ही चुनाव कराने का फैसला करती है वो तुरंत बांग्लादेश वापस चली जाएंगी. गौरतलब है कि हसीना की अवामी लीग पार्टी को अंतरिम सरकार में शामिल नहीं किया गया है.
राजनीतिक में शामिल हो सकते हैं जॉय
इससे पहले जॉय ने बताया था कि हसीना की उम्र को देखते हुए वह अब सक्रिय राजनीति में कभी हिस्सा नहीं लेंगी. लेकिन उन्होंने अपना रुख बदल दिया था. वहीं खुद के राजनीतिक मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह राजनीति में शामिल होने से परहेज नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि अवामी लीग चुनाव में हिस्सा लेगी और हम जीत भी सकते हैं.