Sheikh Hasina: शेख हसीना की सुरक्षा पर संकट, पासपोर्ट रद्द कर गिरफ्तारी की तैयारी

Sheikh Hasina: बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर एक और मुसीबत आन पड़ी है. मुहम्‍मद यूनुस के नेतृत्‍व वाली अंतर‍िम सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया है. इसके अलावा 96 अन्य लोगों के पासपोर्ट भी रद्द किए गए हैं. इनमें ज्यादातर लोग अवामी लीग से जुड़े नेता और कारोबारी हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने लोगों को जबरन गायब किया और जुलाई में हुए प्रदर्शनों के दौरान हत्या की. इसका मतलब है कि अगर शेख हसीना बांग्लादेश लौटने की कोशिश करती हैं, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है.

इससे पहले, मंगलवार को शेख हसीना और 15 अन्य लोगों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) में एक शिकायत दर्ज की गई थी. इसमें कहा गया है कि 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान एक विरोध प्रदर्शन में गोलीबारी की गई थी. इस गोलीबारी में शफीकुल इस्लाम मुफ्ती का 17 साल का बेटा मारा गया, और कई निर्दोष लोग भी मारे गए.

शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द

इसके अलावा, जातीय नागरिक समिति के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन ने शेख हसीना, तत्कालीन गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व सांसद राम ओबैदुल मुक्तदिर चौधरी समेत 16 लोगों के खिलाफ एक और केस दर्ज कराया है. इन लोगों पर चटगांव, ब्राह्मणबारिया और ढाका में निहत्थे नागरिकों की हत्या करवाने का आरोप है.

बांग्लादेश सरकार ने उठाया सख्त कदम

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस घटनाक्रम में कम से कम 17 लोग मारे गए थे. सरकार ने इन पीड़ितों को न्याय दिलाने में कोई मदद नहीं की, और इसके खिलाफ बहुत कोशिशें की गईं. ब्राह्मणबरिया में 7,000 लोगों के खिलाफ 54 मामले दर्ज किए गए थे, और अब इन अपराधों की शिकायत दर्ज कराई जा रही है.

calender
07 January 2025, 10:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो