कमला हैरिस को बड़ा झटका: ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स में बढ़त बनाई, चुनावी मंजर बदल गया!

US Election: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में 5 हफ्ते बाकी हैं और हालिया सर्वे में कमला हैरिस को बड़ा झटका लगा है. ट्रंप ने 7 में से 5 निर्णायक स्विंग स्टेट्स में बढ़त बना ली है जबकि पहले हैरिस मजबूत स्थिति में थीं. क्या यह ट्रंप के लिए फिर से जीत की राह खोल देगा? जानिए इस दिलचस्प चुनावी संघर्ष की पूरी कहानी!

Aprajita
Edited By: Aprajita

US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की रेस अब बेहद दिलचस्प हो गई है. चुनाव में महज 5 हफ्ते बचे हैं और हालिया सर्वेक्षणों के अनुसार, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ा झटका लगा है. जहां पहले वह काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थीं वहीं अब रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स में बढ़त बना ली है.

स्विंग स्टेट्स उन राज्यों को कहते हैं जहां चुनाव परिणाम किसी भी पार्टी के पक्ष में बदल सकते हैं और इनकी भूमिका राष्ट्रपति चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण होती है. AtlasIntel के ताजा सर्वे में सामने आया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 7 में से 5 स्विंग स्टेट्स में बढ़त हासिल की है, जो कमला हैरिस के लिए चिंता का विषय है.

ट्रंप का दबदबा: 5 राज्यों में बढ़त

हाल के सर्वे में ट्रंप को विस्कॉन्सिन, मिशीगन, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और एरिजोना में बढ़त दिखाई दे रही है. जबकि कमला हैरिस सिर्फ उत्तरी कैरोलिना और नेवादा में ट्रंप से आगे हैं. जॉर्जिया और एरिजोना में ट्रंप की बढ़त एक प्वाइंट की है लेकिन पेंसिल्वेनिया में उनके पास 3 प्वाइंट की बढ़त है, जो 19 इलेक्टोरल वोटों का राज्य है.

कमला हैरिस का स्थिति

कमला हैरिस पहले 7 में से 6 स्विंग स्टेट्स में आगे थीं, लेकिन अब स्थिति पलट चुकी है. उनकी बढ़त उत्तरी कैरोलिना में 2 प्वाइंट और नेवादा में 3 प्वाइंट है. यह परिवर्तन न केवल उनकी उम्मीदों को चुनौती दे रहा है बल्कि डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए भी एक चेतावनी है.

एलन मस्क का तंज

इस बीच, स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने X पर लिखा कि डेमोक्रेटिक पार्टी स्विंग स्टेट्स में रिपब्लिकन पार्टी की तुलना में बहुत अधिक पैसा खर्च कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी अब अमीरों और अधिकारियों की पार्टी बन गई है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी जनता की पार्टी है.

2016 का अनुभव

अगर हालिया सर्वे में ये रुझान कायम रहते हैं तो कमला हैरिस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ट्रंप ने 2016 में भी इसी तरह के स्विंग स्टेट्स से जीत हासिल की थी. उस समय, हिलेरी क्लिंटन को 48% वोट मिले थे, जबकि ट्रंप को 45.9% वोट मिले थे फिर भी उन्होंने 272 इलेक्टोरल वोट जीतकर चुनाव जीत लिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की यह रेस अब रोचक मोड़ पर है. कमला हैरिस को अपनी स्थिति सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. क्या ट्रंप फिर से इतिहास दोहरा पाएंगे या कमला हैरिस अपनी बढ़त को बनाए रखेंगी? यह जानने के लिए चुनाव का इंतजार करना होगा. 

calender
01 October 2024, 09:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो