USA News: अमेरिका में गोलीबारी होने की घटना होती रहती है, इसमें की लोग अपनी जान गवा देते हैं. अमेरिका के केंटकी राज्य में गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना केंटकी राज्य के ग्रामीण इलाके लॉरेल काउंटी की है. लॉरेल काउंटी के पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है और पुलिस प्रशासन ने घटना को देखते हुए लोगों को घरों के भीतर ही रहने का निर्देश दिया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉरेल काउंटी के आई-75 इलाके में गोलीबारी की घटना हुई है और घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर उसे बंद कर दिया गया है. पुलिस ने घटना में घायल और मृतकों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन इतना कहा है कि घटना में कई लोग मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार, गोलीबारी करने वाला संदिग्ध अभी पकड़ा नहीं गया है और वो फरार है. पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी है. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशीयर ने भी सोशल मीडिया पर घटना की पुष्टि की है और बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और लोगों से उस इलाके में न जाने की अपील की.
अमेरिका के जॉर्जिया में भी एक स्कूल में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में दो छात्र और दो शिक्षक शामिल हैं. घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं. जॉर्जिया की घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने बंदूक नियंत्रण कानून को मजबूत करने की अपील की है.
अमेरिका में गोलीबारी की घटना अब आम हो गई है और आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. उल्लेखनीय है कि बीते साल भी केंटकी राज्य में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और आठ लोग घायल हुए थे. First Updated : Sunday, 08 September 2024