Singapore: सिंगापुर में 20 साल बाद किसी महिला को दी गई फांसी, आखिर क्या है वजह?
Singapore: महिला को 30 ग्राम हेराइन तस्करी मामले में दोषी करार दिया गया था. सिंगापुर में नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में फांसी दिए जाने का ये पहला मामला नहीं है.
Singapore: सिंगापुर में शुक्रवार को एक महिला को हेरोइन की तस्करी से जुड़े मामले में फांसी दी गई. 45 वर्षीय सारिदेवी जमानी नाम की महिला को साल 2018 में 30 ग्राम हेरोइन की तस्करी मामले में दोषी पाया गया था. ये महिला सिंगापुर की ही नागरिक थी. बता दें कि सिंगापुर में पिछले 20 साल में पहली बार किसी महिला को फांसी दी गई.
दरअसल, सिंगापुर में नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में फांसी दिए जाने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों को ऐसे मामलों में फांसी दी गई. देश में पिछले तीन दिनों में ये दूसरा मामला है जब किसी व्यक्ति को नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में मौत की सजा मिली है. जमानी फांसी की सजा पाने वाली दूसरी महिला थी.
इससे पहले सिंगापुर के नागरिक मोहम्मद अजीज हुसैन को मौत की सजा दी गई थी. हुसैन पर 50 ग्राम ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप लगा था. बता दें कि सिंगापुर में 2022 से अब तक 15 लोगों को फांसी दी जा चुकी है. इसी साल अप्रैल महीने में एक भारतीय नागरिका को भी सिंगापुर में नशीले पदार्थ की तस्करी मामले में दोषी करार देते हुए मौत की सजा दी गई थी.
ड्रग्स को लेकर बेहद कड़े कानून
दरअसल, सिंगापुर में नशीले पदार्थ के खिलाफ बेहद कड़ा कानून बनाया गया है. सिंगापुर में 500 ग्राम भांग और गांजे या फिर 15 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े जाने के बाद फांसी की सजा का प्रावधान है.