Singapore: भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम कौन है? जानिएं उनके बारे में सबकुछ

Singapore New President: थर्मन शनमुगरत्नम ने कहा, 'मेरे प्यारे सिंगापुरवासियों, राष्ट्रपति चुनाव में आपने जो मुझे समर्थन दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं.' सिंगापुर में भारतीय मूल अर्थशास्त्री शनमुगरत्नम 70 फीसदी से अधिक मत हासिल किए.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Singapore New President Tharman Shanmugaratnam: भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव में शुक्रवार को भारी बहुमत हासिल किया है. राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 70 फीसदी से ज्यादा वोट मिले है. शनमुगरत्नम सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. उनका कार्यकाल छह साल का होगा. राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद शनमुगरत्नम ने सिंगापुर की जनता का धन्यवाद किया. 

शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद शनमुगरत्नम ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, 'मेरे प्यारे सिंगापुरवासियों, राष्ट्रपति चुनाव में आपने जो मुझे समर्थन दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं. मेरे साथी उम्मीदवारों ने भी अपने अभियान में पूरा जोर लगाया और इसे एक अच्छा मुकाबला बनाया. इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और उनकी सराहना करता हूं.' 

शनमुगरत्नम ने आगे लिखा, 'सबसे पहले मैं अपने साथी सिंगापुरवासियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने चुनाव में उठाए गए मुद्दों में रुचि दिखाई. मेरा मानना है कि मैं सिंगापुर में विश्वास के लिए चुनाव में खड़ा था और यह वोट उस विश्वास का है. यह वोट आशावाद का है, जिससे हम साथ मिलकर तरक्की कर सकते हैं. मैं इन वोटों से अभिभूत हूं और यह वोट मेरे लिए नहीं बल्कि सिंगापुर के भविष्य के लिए वोट है.'

कौन है भारतीय मूल के शनमुगरत्नम?

भारतीय मूल के 66 वर्षीय थर्मन शनमुगरत्नम पहले मंत्री भी रह चुके हैं. राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने कुल 24.8 लाख वोटों में से 17,46,427 यानी 70.4 फीसदी मत हासिल किए है. शनमुगरत्नम ने चीनी मूल के प्रतिद्वंदी कोक सांग और तान कीन लियान को बड़े अंतर से हराया है. बता दें कि शनमुगरत्नम सिंगापुर में भारतीय मूल के तीसरे राष्ट्रपति बने हैं.

शनमुगरत्नम की शिक्षा

अर्थशास्त्री थरमन शनमुगरत्नम का जन्म सिंगापुर में ही हुआ था. वे कई विभागों में मंत्री पद पर भी रह चुके हैं. शनमुगरत्नम के पिता तमिल मूल के पैथोलॉजिस्ट हैं और उनकी मां चीनी मूल की हैं. शनमुगरत्नम को अंग्रेजी, तमिल, मलय और मंडारिन भाषाएं आती है. लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से शनमुगरत्नम ने बैचलर डिग्री ली है, जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज से मास्टर्स डिग्री ली है.

calender
02 September 2023, 11:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो