कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है. आग मंगलवार को पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों से शुरू होकर अब 8 जंगलों तक फैल चुकी है. इस आग के कारण मरने वाल लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. आग ने कई हॉलीवुड स्टार्स के घरों को भी अपना शिकार बना लिया है.
गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स भी इस आपदा का शिकार हुईं और उन्हें अपना 7.4 मिलियन डॉलर का आलीशान घर छोड़कर होटल में रहना पड़ रहा है. स्पीयर्स ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह होटल में रुकने के लिए चार घंटे की ड्राइव पर जा रही हैं. पिछले दो दिनों से बिजली न होने के कारण वह अपना फोन भी चार्ज नहीं कर पाईं थीं.
सेलेब्रिटीज़ के घर जलकर राख
यह आग कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग मानी जा रही है. आग अब तक 2900 एकड़ में फैल चुकी है. कई प्रसिद्ध हॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के घर जलकर राख हो गए हैं, जिनमें मार्क हैमिल, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, जेमी ली कर्टिस, लीटन मेस्टर, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन शामिल हैं. इसके अलावा, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी अपना घर खाली करना पड़ा. First Updated : Saturday, 11 January 2025