Ram Mandir: अमेरिका में गूंजे जय-जय श्री राम के नारे, भारतवंशियों ने निकाला विशाल काफिला... उद्घाटन से गदगद हिंदू
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राल लला की मूर्ति की स्थापना से पहले देश और दुनिया में लोग काफी उत्साहित दिख रहे हैं, ऐसे ही अमेरिका में राम भक्तों ने एक विशाल रैली निकाली.
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से सिर्फ भारत के लोग ही उत्साहित नहीं है, बल्कि विश्व में राम मंदिर की धूम मची है. इसी कड़ी में अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतवंशियों ने 5 किलोमीटर लंबी एक विशाल रैली निकाली. इस दौरान भारतीय मूल के हिंदूओं ने जमकर जय-जय श्रीराम के नारे लगाए. जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. कार रैली के दौरान अमेरिका हिंदुओं ने ह्यूस्टन में 11 मंदिरों को दर्शन किए.
काफिले में 216 गाड़ियां रही मौजूद
22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका ने भारी संख्या में आमंत्रित किया है, रैली के दौरान भारतवंशी हिंदुओं ने कार पर भगवा ध्वज और जय श्रीराम के नारे लगाए. इस दौरान आम लोगों ने 216 गाड़ियों पांच किलोमीटर काफिला निकला था. इस रैली को आठ बाइक पर पुलिसकर्मी भी सिक्योरिटी देते हुए नजर आए. यह रैली श्री मीनाक्षी मंदिर से शुरू हुई थी और श्री शरद अंबा मंदिर पर खत्म हुई है.
11 मंदिर में रैली रूकी
इस रैली में करीब तकरीबन 2 हजार से ज्यादा युवा और वृद्ध भक्तों रैली स्वागत भजन गाकर किया. ह्यूस्टन के स्वयंसेवक अचलेश अमर, उमंग मेहता और अरुण मुंद्रा ने इस रैली का आयोजन किया था. वीएचपीए के सदस्य अमर ने कहा कि भगवान श्रीराम ह्यूस्टनवासियों के दिल में रहते हैं. कार रैली में शामिल होने वाले राम भक्तों को 11 मंदिरों में 2 हजार से ज्यादा लोगों ने भव्य तरीके स्वागत किया और राम मंदिर के समर्थन में एकजुटता दिखाई. बताया जा रहा है कि जब रैली कहीं रूकती तो लोगों से खूब प्यार मिलता.