अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 6 करोड़ लोग हो सकते हैं प्रभावित...कई राज्यों में इमरजेंसी अलर्ट

एनडब्ल्यूएस ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में आधा इंच तक बर्फ जमा हो सकती है और तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिर सकते हैं. रविवार सुबह से ही कैनसस में जमा देनी वाली बारिश और बर्फबारी होने लगी है

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका में भीषण हिमपात के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आगे एक दशक से भी अधिक समय में सबसे बड़ा शीतकालीन तूफान आने के खतरे ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इसे लेकर अमेरिका के अधिकांश हिस्सों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मौसम के पूर्वानुमानकर्ताओं के अनुसार आर्कटिका के चारों ओर घूमने वाली ठंडी हवा का एक ध्रुवीय भंवर इस विकराम मौसम की स्थिति का कारण है। अमेरिका के रिहाइशी इलाकों से लेकर आवागमन के मार्गों पर भीषण बर्फबारी और ठंड हवाओं ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं

-18 डिग्री तक जा सकता है तापमान

अमेरिका में बर्फीले तूफान की एंट्री हो चुकी है. इसका असर भी अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की तरफ से पहले ही पूरे देश में एडवाइजरी जारी कर दी गई थी. इसके अलावा कई राज्यों ने इमरजेंसी भी घोषित कर दी थी. यहां अब हड्डियां कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. जिसके कारण हवाई यातायात से लेकर सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. देश में बर्फीले तूफान की आहट ने सभी को डरा दिया है. मौसम विभाग की माने तो तूफान के कारण कई इलाकों में तापमान -18 डिग्री तक जा सकता है.

बता दें कि यह अमेरिका के लिए इस साल का पहला शीतकालीक तूफान है. माना जा रहा है कि इस तूफान की वजह से 6 करोड़ लोगों की जिंदगियां प्रभावित हो सकती हैं. मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि न्यूजर्सी से लेकर कैनसास और मिसौरी तक के लिए यह इस दशक की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है. 

सीएनएन के मुताबिक अमेरिका में 6 करोड़ से अधिक लोगों के लिए किसी न किसी प्रकार की मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गई है जबकि हवाई यातायात निगरानी साइट फ्लाइटअवेयर ने लगभग 2,200 उड़ाने रद्द होने और 25,000 से अधिक उड़ानों में देरी होने की जानकारी दी है. अमेरिका के लिए साल की पहली तूफानी प्रणाली से आई तेज हवाओं के कारण कैनसस और मिसौरी में बर्फानी तूफान की स्थिति उत्पन्न हो गई, जबकि पूर्वी राज्यों में कई इंच बर्फ की चादर बिछ गई है. 

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने कई वाहन दुर्घटनाओं के कारण एक प्रमुख राजमार्ग बंद होने की सूचना मिलने के बाद निवासियों से "कृपया घर पर ही रहने" का आग्रह किया है. साथ ही एनडब्ल्यूएस ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में आधा इंच तक बर्फ जमा हो सकता है और तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिर सकते हैं. रविवार सुबह से ही कैनसस में जमा देनी वाली बारिश और बर्फबारी होने लगी है. 

2400 किलोमीटर के क्षेत्र में सबसे अधिक खतरा

अमेरिकी मौसम विभाग ने पश्चिमी कैनसस से मैरीलैंड, डेलावेयर और वर्जीनिया के तटीय राज्यों तक शीतकालीन तूफान की चेतावनी जारी की गई है, जो असामान्य रूप से 1,500 मील (2,400 किलोमीटर) का क्षेत्र को तत्काल खतरे में डाल रहा है. एनडब्ल्यूएस ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा, "विघटनकारी शीतकालीन तूफान सोमवार तक केंद्रीय मैदानों से लेकर मध्य-अटलांटिक तक बड़े पैमाने पर भारी बर्फबारी की वजह बन सकता है. एजेंसी ने चेतावनी दी कि उत्तरपूर्वी कैनसस से लेकर उत्तर-मध्य मिसौरी तक के इलाकों में "एक दशक में सबसे भारी बर्फबारी" होगी.

ऐतिहासिक रूप से कम तापमान

राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन ने कहा अमेरिका के कई इलाकों में एक दशक की सबसे बड़ी बर्फबारी और तूफान देखने को मिल सकता है. AccuWeather के भविष्यवक्ता डैन डीपोडविन ने कहा, "यह 2011 के बाद से अमेरिका के लिए सबसे ठंडी जनवरी हो सकती है." उन्होंने कहा कि "ऐतिहासिक औसत से काफी नीचे तापमान" एक सप्ताह तक बना रह सकता है. 

calender
06 January 2025, 10:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो