पाकिस्तान से अब तक 8.6 लाख अफगान नागरिकों की वापसी, दूसरा चरण शुरू

पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वापसी का दूसरा चरण 1 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ है. अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) के अनुसार, 15 सितंबर 2023 से अब तक कुल 8.6 लाख से ज्यादा अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़ चुके हैं. इनमें से 5 लाख से अधिक लोगों ने खैबर पख्तूनख्वा की सीमाओं से अफगानिस्तान में प्रवेश किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वतन वापसी का दूसरा चरण 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है. इस सरकारी कार्रवाई के तहत अब तक 8.6 लाख से ज्यादा अफगानी पाकिस्तान छोड़ चुके हैं. सबसे बड़ी तादाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सीमाओं से होकर अफगानिस्तान गई है.  

अब तक 8.6 लाख अफगान लौटे अपने देश

डॉन अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) के आंकड़ों के मुताबिक 15 सितंबर 2023 से 5 अप्रैल 2025 के बीच कुल 861,763 अफगानी नागरिक पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौट चुके हैं.

खैबर पख्तूनख्वा बॉर्डर बना प्रमुख रास्ता

इसमें से 5 लाख से ज्यादा अफगान नागरिकों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तोर्खम और अन्य सीमा मार्गों से अफगानिस्तान में प्रवेश किया. सिर्फ शुक्रवार को ही 4,908 अफगान शरणार्थी पाकिस्तान से निकले.

जबरन किया गया निर्वासित

पुलिस और प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को निकले लोगों में 2,475 अफगान नागरिकों के पास वैध अफगान सिटीजन कार्ड (ACC) थे. इनमें से 2,125 लोगों ने स्वेच्छा से देश छोड़ा, जबकि 350 को जबरन निर्वासित किया गया.

अब तक 16,242 ACC धारक छोड़ चुके देश

1 अप्रैल से शुरू हुए दूसरे चरण में अब तक 16,242 वैध ACC कार्डधारक अफगान पाकिस्तान छोड़ चुके हैं. इनमें से 9,439 लोगों ने स्वेच्छा से वापसी की जबकि 6,803 लोगों को डिपोर्ट किया गया.

पंजाब और इस्लामाबाद से भी शुरू हुई कार्रवाई

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और इस्लामाबाद से भी अफगान नागरिकों को निकालकर पेशावर और लांडी कोटल के ट्रांजिट कैंपों में भेजा गया, जहां से उन्हें अफगानिस्तान के लिए रवाना किया गया. वहां उनका पंजीकरण कर अंतिम विदाई दी गई.

अफगानों की वापसी की प्रक्रिया चरणबद्ध

गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने 2023 में यह घोषणा की थी कि अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से देश से बाहर किया जाएगा. पहला चरण 2023 में शुरू हुआ और अब दूसरा चरण पूरे जोर पर है.

calender
13 April 2025, 03:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag