हेलिकॉप्टर में महिला के साथ SEX करते पकड़ा गया सैनिक, हैरान करने वाला था कॉकपिट का नजारा

Bizarre News : तोप और मिसाइलों से लैस हेलिकॉप्टर में दो सैनिकों की करतूत का एक अजीब मामला सामने आया है. पार्किंग में खड़े हेलिकॉप्टर को देखकर वह मौजूद कर्मी हैरान रह गए और जब हेलिकॉप्टर के अंदर देखा तो सन्न रह गए. हेलिकॉप्टर के कॉकपिट में एक महिला और पुरुष सैनिक मौजूद थे. दोनों को तुरंत बाहर निकलने का आदेश दिया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Bizarre News : ब्रिटिश आर्मी के दो सैनिकों की करतूत का अजीब मामला सामने आया है. ये सैनिक एक अपाचे हेलिकॉप्टर के कॉकपिट में नशे की हालत में पाए गए. यह घटना 2016 में हुई, जब हेलिकॉप्टर पार्किंग में खड़ा था और रात में इसकी सर्विसिंग की जा रही थी.

क्या हुआ था?

जब ग्राउंड क्रू हेलिकॉप्टर के रोटर पर रेन कवर लगाने के लिए हेलिकॉप्टर के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि रोटर ऊपर-नीचे हिल रहे थे और अजीब आवाजें आ रही थीं. जब उन्होंने कॉकपिट में देखा, तो वे हैरान रह गए. कॉकपिट में एक पुरुष और एक महिला सैनिक मौजूद थे, और वे यौन क्रियाओं में लिप्त थे.

सैनिकों का नशे में होना

जांच करने पर यह भी पता चला कि दोनों सैनिक नशे में थे. पुरुष सैनिक सेना की वर्दी में था, जबकि महिला सामान्य नागरिक के कपड़ों में थी. उन्हें तुरंत कॉकपिट से बाहर निकलने और कपड़े पहनने का आदेश दिया गया.

घटना की जानकारी

यह घटना ब्रिटिश आर्मी के 653 स्क्वाड्रन के हेलिकॉप्टर के बारे में थी, लेकिन इन सैनिकों का संबंध एक अलग यूनिट से था. हालांकि, जब तक उनकी टीम नहीं पहुंची, तब तक उन्हें रोका गया.

कार्रवाई का क्या हुआ?

यह घटना साल 2016 में हुई थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते यह घटना पहले सामने नहीं आ सकी. घटना के बाद ग्राउंड क्रू को आदेश दिया गया कि हेलिकॉप्टर की देखभाल और सर्विसिंग अब पूरी तरह से सही तरीके से की जाए. इस घटना में सैनिकों पर किस तरह की कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

calender
15 November 2024, 12:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो