"खराब तत्वों ने लोगों को लूटा, हमने भी गलतियां की...," आखिर क्यों झुक गए ट्रूडो?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने नई इमिग्रेशन नीति में हुई अपनी गलतियों को स्वीकार किया हैं. उन्होंने एक यूट्यूब वीडियो में कुछ नकारात्मक तत्वों को लेकर सिस्टम का दुरुपयोग करने की बात कही.

Simran Sachdeva
Simran Sachdeva

PM Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की नई इमिग्रेशन नीति के बारे में बयान देते हुए यह स्वीकार किया कि उनकी सरकार ने कुछ गलतियां की हैं. ट्रूडो ने यह बात एक 7 मिनट के यूट्यूब वीडियो में कही, जिसमें उन्होंने कनाडा के इमिग्रेशन सिस्टम में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि कैसे कुछ नकारात्मक तत्वों ने सिस्टम का दुरुपयोग किया.

अपनी गलतियों को स्वीकारा 

ट्रूडो ने कहा, "हमने कुछ गलतियां कीं," और विस्तार से बताया कि कैसे कुछ "बुरे लोग" कमजोर और असुरक्षित अप्रवासियों का शोषण कर रहे थे. ये लोग उन अप्रवासियों को फंसा रहे थे, जो नौकरियों, डिप्लोमाओं और नागरिकता के आसान तरीके वाले वादों से आकर्षित हो रहे थे, लेकिन इन वादों को कभी पूरा नहीं किया जा रहा था. इस स्वीकारोक्ति को कनाडा के इमिग्रेशन सिस्टम में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रुप में देखा जा रहा हैं. 

प्रधानमंत्री ने ये भी बताया कि कैसे "बुरे अभिनेता," जैसे नकली कॉलेज और बड़े निगमों ने महामारी के बाद बढ़ी श्रमिक मांग का फायदा उठाया. ट्रूडो ने कहा कि इस प्रणाली को विशेष रूप से श्रमिकों और छात्रों को आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने इसका दुरुपयोग किया. उन्होंने आगे कहा, "कई कॉलेज, विश्वविद्यालय अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों का शोषण कर रहे हैं."

नई इमिग्रेशन योजना

कनाडा की नई इमिग्रेशन योजना को ट्रूडो ने "सीधी और सरल" बताया. साथ ही कहा कि इसमें "आवश्यक कौशल" वाले स्थायी निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जैसे स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी और निर्माण श्रमिक. इस योजना के तहत, 2025 तक स्थायी निवासियों की संख्या को 395,000 तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जो इस वर्ष के अनुमानित 485,000 से करीब 20% कम है. इसके साथ ही, अस्थायी प्रवासियों की संख्या में भी कटौती की जाएगी. 2025 और 2026 तक, इनकी संख्या घटकर 446,000 रह जाएगी, और 2027 तक केवल 17,400 नए गैर-स्थायी निवासियों की उम्मीद जताई जा रही हैं. 
 

calender
18 November 2024, 02:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो