South Korea Birth Rate: दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां लोगों के रहन-सहन बेहद अलग. जहां भारत में शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधने के बाद साथ रहते हैं तो वहीं दूसरे देश में बिना शादी के पाटर्न एक साथ रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही देश के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जहां के लोगों को शादी में कोई इंटरेस्ट नहीं है लेकिन बच्चा पैदा करने में है. तो चलिए इस देश के बारे में बताने जा रहे हैं.
जिस देश की हम बात कर रहे हैं उसका नाम दक्षिण कोरिया है. इस देश में शादी के बिना बच्चे पैदा करने का चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 2.5% कपल बिना शादी के बच्चे पैदा करते हैं. तो चलिए इसके पीछे की वजह जानते हैं.
दक्षिण कोरिया दुनिया के उन देशों में से है, जहां प्रजनन दर तेजी से घट रही है. 1983 में प्रजनन दर 2.1 प्रतिशत थी, जो जनसंख्या स्थिर रखने के लिए पर्याप्त मानी जाती है. लेकिन इसके बाद से यह तेजी से गिरती जा रही है. आज यह स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अनुमान है कि देश की वर्तमान आबादी 52 मिलियन (5.2 करोड़) सदी के अंत तक घटकर केवल 17 मिलियन (1.7 करोड़) रह जाएगी. इसका मतलब है कि अगर यही रुझान जारी रहा, तो दक्षिण कोरिया अपनी 70 प्रतिशत आबादी खो सकता है.
दक्षिण कोरिया के जन्म दर में काफी गिरावट देखने को मिल रहा है जिसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक संरचना पर पड़ रहा है. कम जनसंख्या का मतलब है काम करने वाले लोगों की संख्या में कमी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था अस्थिर हो सकती है. साथ ही, बुजुर्गों की बढ़ती आबादी के कारण सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ेगा.
सरकार प्रजनन दर बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लागू कर रही है. बच्चों की देखभाल के लिए नर्स और केयरटेकर के रूप में कामगारों को ला रही है. इसके अलावा बच्चों के माता-पिता को टैक्स में छूट दे रही है. इसके अलावा अगर कोई पुरुष 30 साल की उम्र तक तीन बच्चे पैदा करता है, तो उसे अनिवार्य सैन्य सेवा से छूट दी जाती है.
1. महिलाओं की प्राथमिकताएं बदल रहीं- शहरी इलाकों में महिलाएं शादी से ज्यादा अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. 2023 के एक सरकारी सर्वे के मुताबिक, 50 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि बच्चे पैदा करना उनके रोजगार में बाधा बनता है.
2. शादी के प्रति बदलता नजरिया- दक्षिण कोरिया में कई कपल बिना शादी किए साथ रहना पसंद करते हैं. 10 साल पहले जहां 22 प्रतिशत लोग बिना शादी बच्चे पैदा करने के इच्छुक थे, आज यह आंकड़ा 35 प्रतिशत हो चुका है. हालांकि, वास्तविकता में केवल 2.5 प्रतिशत कपल ही बिना शादी बच्चे पैदा करते हैं.
3.घरेलू जिम्मेदारियों का असमान बंटवारा- जो महिलाएं शादी करती हैं, उन्हें लगता है कि घरेलू जिम्मेदारी का अधिकतर हिस्सा उन्हें निभाना होगा. 92 प्रतिशत कामकाजी महिलाएं सप्ताह में घरेलू काम करती हैं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत केवल 61 प्रतिशत है.
4. शादी से दूरी- 2024 के एक सर्वे में एक तिहाई महिलाओं ने कहा कि वे शादी के लिए राजी नहीं हैं. वहीं 93 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि घरेलू काम और बच्चे पैदा करना उनके लिए बोझ है.ऐसे में अगर दक्षिण कोरिया में प्रजनन दर बढ़ाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह देश आने वाले दशकों में गंभीर आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना कर सकता है. First Updated : Tuesday, 03 December 2024