दक्षिण कोरिया में रनवे से फिसला विमान, क्रैश में 179 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
South Korea Plane accident: दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा हुआ है। मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 181 लोगों को ले जा रहा बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में अब तक 179 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
South Korea Plane accident: साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ। बोइंग 737-800 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से उतरकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया, जिससे विमान क्रैश हो गया। हादसे में अब तक 179 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। विमान में 6 क्रू मेंबर्स समेत कुल 181 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान अनियंत्रित होकर रनवे से फिसल गया, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई। एयरपोर्ट पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन घायलों को अस्पताल पहुंचाने और आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
#BREAKING Plane with 181 on board crashes in South Korea: Yonhap pic.twitter.com/01pztDFg5T
— AFP News Agency (@AFP) December 29, 2024
कैसे हुआ हादसा?
योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। विमान में 6 क्रू मेंबर्स और 175 यात्री सवार थे।
BREAKING: New video shows moment Boeing 737-800 plane carrying 181 people onboard crashes at Muan International Airport in South Korea.
— AZ Intel (@AZ_Intel_) December 29, 2024
pic.twitter.com/konxWBpnWy
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुआन एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। आग की वजह से विमान से धुआं आसमान तक फैल गया। राहत और बचाव दल घायलों को एयरपोर्ट से सुरक्षित बाहर निकालने में जुटा है।
राष्ट्रपति ने जताया दुख
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने एयरपोर्ट प्रशासन को तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने और घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
मुआन एयरपोर्ट पर माहौल तनावपूर्ण
हादसे के कारण एयरपोर्ट पर अन्य उड़ानें रोक दी गई हैं। यात्री और उनके परिजन घटना से सदमे में हैं। विमान हादसे की जांच शुरू कर दी गई है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
यह हादसा दक्षिण कोरिया के इतिहास में एक और दुखद घटना बन गया है। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और घायलों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।