नए साल पर तेज भूकंप से दहला साउथ सैंडविच आइलैंड, 6.0 रही तीव्रता
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने पुष्टि की है कि नए साल की शुरुआत में बुधवार को साउथ सैंडविच आइलैंड 6.0 तीव्रता के भूकंप से हिल उठा. यह झटके भारतीय समयानुसार शाम 7:18 बजे महसूस किए गए, जिससे पूरे आइलैंड में हलचल मच गई.
Earthquake : नए साल 2025 की शुरुआत में साउथ सैंडविच आइलैंड एक शक्तिशाली भूकंप से दहल गया. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (NSC) ने जानकारी दी कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई. भूकंप भारतीय समयानुसार (IST) शाम 7:18 बजे आया.
भूकंप का केंद्र और गहराई
आपको बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 56.29° दक्षिण अक्षांश और 26.75° पश्चिम देशांतर पर था. इसकी गहराई 95 किलोमीटर थी. NSC ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया, ''01/01/2025 को 19:18:28 IST पर 6.0 तीव्रता का भूकंप, स्थान - दक्षिण सैंडविच द्वीप क्षेत्र.''
EQ of M: 6.0, On: 01/01/2025 19:18:28 IST, Lat: 56.29 S, Long: 26.75 W, Depth: 95 Km, Location: South Sandwich Islands Region.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 1, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/oGKg9PIKXB
नुकसान की कोई खबर नहीं
हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. सरकारी एजेंसियां सतर्क हैं और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं.