स्पेसएक्स ने लॉन्च किया अपना नया स्पेस मिशन, जानें क्या है मकसद?

Space News: स्पेसएक्स ने आज अपने नये मिशन नए मिशन पोलैरिस डॉन को लॉन्च कर दिया है. यह मिशन 5 दिनों तक चलेगा. वहीं 12 सितंबर को इस मिशन के तहत पहली बार निजी कंपनी से निजी यात्रा पर जाने वाले आम नागरिक अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगे. इस पोलैरिस डॉन मिशन में 4 लोग अंतरिक्ष में ड्रैगन क्रू कैप्सूल में बैठ कर जाएंगे.

JBT Desk
JBT Desk

Space News: स्पेसएक्स ने आज यानी मंगलवार को अपने नये मिशन नए मिशन पोलैरिस डॉन  को लॉन्च कर दिया है. इस मिशन को फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. यह मिशन 5 दिनों तक चलेगा. वहीं 12 सितंबर को इस मिशन के तहत पहली बार निजी कंपनी से निजी यात्रा पर जाने वाले आम नागरिक अंतरिक्ष में चहलकदमी (धीरे-धीरे चलना) करेंगे. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पोलैरिस डॉन मिशन में 4  लोग अंतरिक्ष में ड्रैगन क्रू कैप्सूल में बैठ कर जाएंगे. इन यात्रियों के नाम हैं- कमांडर जारेड आइसैकमैन, पायलट स्कॉट 'किड' पोटीट, मिशन स्पेशलिस्ट साराह गिलिस और अन्ना मेनन. आइसैकमैन आंत्रप्रन्योर रईस हैं. वो इस मिशन की फंडिंग भी कर रहे हैं.  

 अब तक का सबसे ऊंचा क्रू मिशन 

पोटीट अमेरिकी वायुसेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. गिलिस और मेनन दोनों ही स्पेसएक्स के इंजीनियर्स हैं. वहीं आइसैकमैन और गिलिस पहली बार प्राइवेट स्पेसवॉक करेंगे. अंतरिक्ष में जिस ड्रैगन कैप्सूल से बैठकर जाएंगे उसकी ऊंचाई करीब 1400 km होगी. अपोलो काल के बाद अब तक का यह सबसे ऊंचा क्रू मिशन है. 

5 दिन अंतरिक्ष में बिताएंगे 

इस दौरान चारों एस्ट्रोनॉट्स पहली बार स्पेस स्टेशन से तीन गुना ऊपर अंतरिक्ष में पांच दिन बिताने वाले हैं. इससे पहले ऐसा मिशन कभी नहीं हुआ है. इन 5  दिनों के बीच स्पेसवॉक होगी. साथ ही स्टारलिंक इंटरनेट को भी अंतरिक्ष में जांचा जाएगा. पोटीट, गिलिस और मेनन पहली बार अंतरिक्ष में गए हैं. आइसैकमैन साल 2021 के सितंबर में हुई इंस्पीरेशन 4 मिशन में अंतरिक्ष में गए थे. 

कई बार टली इस मिशन की लॉन्चिंग

दरअसल, पोलैरिस डॉन मिशन की लॉन्चिंग 26 अगस्त को की जानी थी.  लेकिन जो प्री-फ्लाइट चेकअप में गड़बड़ मिलने के बाद इसे टाल दिया गया. इसके बाद  फिर 27 अगस्त की लॉन्चिंग हीलियम लीक होने की वजह से टल गई.  इस बीच 28 अगस्त को योजना बनाई गई थी मगर मौसम ने पानी फेर दिया.   स्पेसएक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  हैंडल पर लिखा, ' ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फ्लोरिडा के पास समंदर में जहां गिरेगा, वहां मौसम ठीक नहीं है. इसलिए लॉन्चिंग टाल दी गई.'

calender
10 September 2024, 09:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो