स्पेन में बाढ़ से त्राहिमाम! बारिश और विनाशकारी तूफान में 150 से ज्यादा की मौत, वेलेंशिया में सबसे ज्यादा तबाही

Spain Rain-Storm: स्पेन में इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश और तूफान से हालात बेहद खराब हो गए हैं. भारी बारिश के कारण कई शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं. अब तक 150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को आए तेज तूफान और बाढ़ ने स्पेन में हालात बेहद खराब कर दिए हैं. वेलेंशिया सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Spain Rain-Storm: स्पेन में इन दिनों विनाशकारी बाढ़ ने तबाही मचा दी है, जिसमें अब तक 150 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को आए तेज तूफान और बाढ़ ने स्पेन में हालात बेहद खराब कर दिए हैं. खासतौर पर वेलेंशिया शहर में पिछले 28 वर्षों में सबसे भारी बारिश हुई है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई लोग अपने घरों के बेसमेंट और निचली मंजिल में फंस गए हैं. 

तूफान के चलते स्पेन के कई क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. रेलवे सेवाओं को सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई स्कूल, संग्रहालय और सार्वजनिक पुस्तकालय भी बंद कर दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

अत्यधिक बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में आमतौर पर शरद ऋतु के दौरान बारिश होती है, लेकिन इस बार की बारिश ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतर मौतें वालेंसिया में हुई हैं, जो कि भूमध्यसागरीय तट पर स्थित एक बड़ा क्षेत्र है. वहां की जनसंख्या करीब 50 लाख है. प्रभावित क्षेत्रों में मैड्रिड और वेलेंशिया के बीच रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

स्कूल और संग्रहालय भी रहे बंद

बाढ़ के कारण वालेंसिया में स्कूल, संग्रहालय, और सार्वजनिक पुस्तकालय भी बंद रहे. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इस संकट की स्थिति में पीड़ितों की सहायता के लिए हरसंभव कदम उठाने का वादा किया है. उन्होंने लोगों से आपातकालीन सेवाओं की सलाह का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की.

हेलीकॉप्टरों का किया गया इस्तेमाल

बाढ़ से फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया गया. कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए अपनी कारों के ऊपर खड़े होकर बचाव दल का इंतजार किया. वालेंसिया के यूटीएल शहर के मेयर रिकार्डो गैबल्डन ने इस दिन को अपनी जिंदगी का सबसे बुरा दिन बताया और कहा कि हम सभी पूरी तरह फंसे हुए थे. सड़कों पर गाड़ियां और कचरे के डब्बे बह रहे थे, और पानी का स्तर तीन मीटर तक बढ़ गया था. कई लोग अभी भी लापता हैं.

'दाना' प्रभाव के कारण तबाही

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तेज बारिश का कारण 'दाना' प्रभाव है, जो ठंडी और गर्म हवाओं के मिलने से घने बादलों के बनने से होता है. इन बादलों के कारण तेज बारिश होती है और तबाही मचती है. हाल के दिनों में कई स्थानों पर इसी प्रक्रिया के कारण भारी बारिश और बाढ़ की घटनाएं देखी गई हैं. स्पेन सरकार ने पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. प्रधानमंत्री सांचेज़ ने कहा है कि सरकार सभी आवश्यक संसाधनों और साधनों का उपयोग करेगी ताकि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो सके.

calender
01 November 2024, 07:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो