एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स का हिंदू और बौद्ध धर्म से गहरा संबंध था. इसकी के चलते उनकी पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी उसी राह हैं. लॉरेन पॉवेल जॉब्स 13 जनवरी से 29 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में हिस्सा लेंगी. इस दौरान वह निरंजनी अखाड़े के साथ 17 दिन रहकर संन्यासियों जैसा जीवन बिताएंगी.
लॉरेन पॉवेल जॉब्स एमर्सन कलेक्टिव की संस्थापक और अध्यक्ष हैं और एप्पल की मालिकों में भी शामिल हैं. वह कुंभ में स्नान करेंगी और इस दौरान पूरे हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन करेंगी, जैसे कि कल्पवास करना. कल्पवास एक हिंदू परंपरा है, जिसमें भक्त पौष पूर्णिमा से माघी पूर्णिमा तक गंगा में स्नान करते हैं और साधना में समय बिताते हैं. इस दौरान वह साधारण जीवन जीते हैं और आध्यात्मिकता पर ध्यान केंद्रित करते हैं.
क्या है कल्पवास?
कल्पवास के दौरान लोग संन्यासियों की तरह जीवन जीते हैं. लॉरेन हिंदू धर्म और उसकी आध्यात्मिकता से जुड़ी हुई हैं. हालांकि वह स्टीव जॉब्स की तरह बौद्ध धर्म से नहीं जुड़ीं हैं. स्टीव जॉब्स का भी बौद्ध धर्म से गहरा संबंध था. उनकी शादी भी एक बौद्ध भिक्षु द्वारा करवाई गई थी.
निरंजनी अखाड़े का अपना अलग महत्व
लॉरेन पॉवेल जॉब्स का कुंभ में जाना और निरंजनी अखाड़े के साथ रहना उनके आध्यात्मिक जीवन की ओर एक कदम बढ़ाने जैसा है. निरंजनी अखाड़ा कुंभ में एक प्रमुख और प्रसिद्ध अखाड़ा है, जिसे अपने ज्ञान और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है.
लॉरेन पॉवेल जॉब्स एक अरबपति व्यवसायी और परोपकारी महिला हैं. वह स्टीव जॉब्स ट्रस्ट का प्रबंधन करती हैं और कई अन्य कंपनियों से जुड़ी हुई हैं. वह डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए दान भी देती हैं और कई संस्थानों के बोर्ड में शामिल हैं.
लॉरेन ने कई कंपनियां स्थापित की
लॉरेन का पालन-पोषण न्यू जर्सी में हुआ था. उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में डिग्री प्राप्त की थी. इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया. उन्होंने कई कंपनियां भी स्थापित की हैं, जिनमें एक प्राकृतिक खाद्य कंपनी टेरावेरा शामिल है.
पॉवेल जॉब्स की संपत्ति बहुत बड़ी है. वह कैलिफोर्निया के पालो ऑल्टो में रहती हैं. उनके और स्टीव जॉब्स के तीन बच्चे हैं. स्टीव जॉब्स के निधन के बाद वह उनकी विरासत को संभाल रही हैं. वह कला और साहित्य में भी रुचि रखती हैं और इन क्षेत्रों में योगदान देती हैं.
First Updated : Wednesday, 08 January 2025