Canada: अमेरिका के सिलिकॉन वैली में भारतीय मूल के हिंदुओं ने कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर रैली निकाली है. इनका कहना है कि कनाडा और बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. कनाडा में हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं. इस दौरान कनाडा में खालिस्तानी आतंकवाद को रोकने की मांग की गई.
रैली के बाद मिलिपिटास सिटी हॉल में एक सभा का भी आयोजन किया गया, जहां पर अमेरिकी हिंदुओं ने बांग्लादेश और कनाडा में रह रहे हिंदुओं की स्थितियों पर चिंता व्यक्त की. इस दौरान अमेरिकी सरकार से मानवाधिकार के उल्लंघन का विरोध करने और कनाडा में हिंदुओं के साथ हो रही ज्यादती को रोकने के लिए कनाडाई सरकार को जवाबदेह ठहराने की अपील की गई.
अमेरिका में निकली इस रैली में 'खालिस्तानी आतंकवाद को रोकें-कनाडाई हिंदुओं की रक्षा करें और इस्लामी आतंकवाद को रोकें-बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा करें' इस तरह के नारे लगाए जा रहे थे. समूह की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर में हिंदू भक्तों पर हुए हमले को लेकर भारतीयों ने निराशा व्यक्त की है.
दरअसल, पिछले महीने ब्रैम्पटन में खालिस्तानी आतंकियों ने हिंदू भक्तों पर हमला कर दिया था. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि 'हमने देखा कि खालिस्तानी आतंकी मंदिर परिसर में घुसकर पुरुष,महिला और बच्चों को मार रहे थे. दिवाली का त्योहार मनाने से रोकना भयानक था. इससे भी खतरनाक यह था कि खालिस्तानी आतंकी पहले ही पुलिस से मिलीभगत कर चुके थे और हिंदुओं की पिटाई कर रहे थे. कनाडा के भीतर हिंसा को अभिव्यक्ति की स्वत्रंता के तहत पेश किया जा रहा है, ट्रूडो सरकार से हिंदुओं का भरोसा उठ चुका है.'
अमेरिका के जिस इलाके में यह रैली निकाली गई, वहां करीब 2 लाख हिंदू निवास करते हैं. सभा की तरफ से अमेरिकी सरकार से कनाडाई सरकार को जिम्मेदार ठहराने की अपील की गई है. First Updated : Monday, 25 November 2024