Australia Storm: ऑस्ट्रेलिया में तूफान ने मचाई तबाही, 6 लोगों की मौत, हजारों घरों में छाया अंधेरा

Australia Storm: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी राज्यों में आए भीषण तूफान ने भारी तबाही मचाई है. इस तूफ़ान ने छह लोगों की जान ले ली है जबकि कई लोग लापता हैं. पुलिस के मुताबिक, तूफान के कारण क्वींसलैंड के हजारों घरों में बिजली नहीं है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Australia Storm: क्रिसमस जैसे बढ़े त्योहार पर ऑस्ट्रेलिया में तूफान तबाही लेकर आया. पुलिस ने कहा कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी राज्यों में भयंकर तूफान के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए, जबकि क्वींसलैंड में हजारों घरों में बिजली नहीं है. विक्टोरिया और क्वींसलैंड पुलिस ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनमें सबसे छोटी नौ साल की लड़की है, जिसके बारे में स्थानीय मीडिया ने बताया है कि वह बाढ़ वाले नाले में बह गई थी. 

बाढ़ में फंसे लोग

बाढ़ में पंसे लोगों की तलाश जारी है, पुलिस ने ब्रिस्बेन के पास ग्रीन आइलैंड के ठीक दक्षिण में नाव पलटने के बाद लापता हुए दो लोगों की तलाश की. उसमें 46 वर्षीय महिला की भी तलाश अभी भी जारी है. गम्पी के मेयर ग्लेन हार्टविग ने कहा 'क्रिसमस के समय इस क्षेत्र के परिवारों के लिए यह बिल्कुल दुखद खबर है.'

क्रिसमस वाले दिन तूफान 

25 दिसंबर और 26 दिसंबर को पूर्वी राज्यों में भयंकर तूफान आए, जिससे बड़े पैमाने पर ओले गिरे, तेज़ हवाएँ आईं और मूसलाधार बारिश हुई. नदियों में बाढ़ आ गई और तेज़ हवाओं के कारण सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में छतें उड़ गईं और पेड़ गिर गए. मौसम विज्ञान ब्यूरो के पास अभी भी पूर्वी राज्यों में कुछ मामूली बाढ़ की चेतावनी है और आगे भी भारी बारिश का अनुमान जताया है.

घरों में छाया अंधेरा

क्वीनलैंड की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एनर्जेक्स ने बुधवार को कहा कि तूफान के बाद लगभग 86,000 घरों में बिजली नहीं है. यह तूफान पूर्व उष्णकटिबंधीय चक्रवात जैस्पर के इस महीने की शुरुआत में आने के बाद आया है, जिससे क्वींसलैंड में बाढ़ आई और बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. 

calender
27 December 2023, 07:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो