Earthquake in Japan Today: 4 अप्रैल को जापान में गुरुवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए. जब रिक्टर से स्केल पर तीव्रता मापी गई तो 6.3 आई. भूकंप के झटके इतनी तेज थे की उन्हें चीन तक महसूस किया गया है. वहीं ताइवान में 7.5 की तीव्रता वाला जबरदस्त भूकंप आया. इसमें 9 लोगों की मौत की खबर आई है.