Chile Earthquake: चिली में सुबह-सुबह आया जोरदार भूकंप, 6.2 तीव्रता से हिली धरती

Chile Earthquake: आज सुबह-सुबह चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक चिली के कैलामा के पास 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है.

calender

Chile Earthquake: चिली के एंटोफगास्टा क्षेत्र में 3 जनवरी 2025 को तड़के 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र कैलामा से 84 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और 104 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. अभी तक इस प्राकृतिक आपदा से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि भूकंप के दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें घरों और इमारतों को हिलते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, इन वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

भूकंप क्यों आते हैं?

वहीं आपको बता दें कि भूकंप का मुख्य कारण धरती की टेक्टोनिक प्लेटों का टकराना होता है. धरती के अंदर मौजूद सात प्लेटें निरंतर गति में रहती हैं. जब ये प्लेट्स किसी स्थान पर टकराती हैं, तो उस क्षेत्र में फॉल्ट लाइन जोन बनता है. इस प्रक्रिया के दौरान प्लेट्स टूटने पर ऊर्जा बाहर निकलती है, जिससे धरती हिलने लगती है.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का माप

भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का उपयोग किया जाता है.

  • 2.0 से कम: माइक्रो श्रेणी, महसूस नहीं किया जाता.
  • 2.0 से 2.9: माइनर श्रेणी, हल्के झटके.
  • 4.0 से 4.9: लाइट श्रेणी, नुकसान की संभावना कम.

चिली - भूकंप संभावित क्षेत्र

इसके अलावा आपको बता दें कि चिली, पैसिफिक रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में स्थित होने के कारण भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है. विशेषज्ञों का मानना है कि यहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है. First Updated : Friday, 03 January 2025