Earthquake In China: चीन के गांसु राज्य में सोमवार की देर रात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) की मानें तो सोमवार को करीब 11:59 बजे पश्चिम चीन में तेज भूकंप आया.
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में बतायाा गया है कि भूकंप के कारण चीन में लोगों की मौत का आंकड़ा 111 तक पहुंच गया है. इस भूकंप की रफ्तार इतनी तेज रही कि बिल्डिंग तक मलबे के ढेर में तब्दील हो गई है. इमारतों के मलबे में बहुत से लोगों की दबने की खबर भी सामने आई है. प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, गांसु, हैदोंग और किंघई प्रांतों में सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है. अब इलाके में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है, साथ ही यहां पर दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं.
सीईएनसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे 35.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.79 डिग्री देशांतर में दर्ज किया गया है. सरकार ने बचाव कार्य के साथ लोगों को आपातकालिन सुविधाएं देने का कार्य देना शुरू कर दिया है. इसी के साथ बुनियादी वस्तुओं को भी पहुंचाया जा रहा है. भूकंप के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि लोगों की जान बचाने और उन्हें तत्काल सुविधाएं पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. First Updated : Tuesday, 19 December 2023