Suchir Balaji suicide case: ओपनएआई (OpenAI) के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी नवंबर में कैलिफ़ोर्निया के सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. उन्होंने कंपनी पर कॉपीराइट कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया था. अधिकारियों ने इसे आत्महत्या करार दिया, लेकिन उनकी मां, पूर्निमा रामाराव ने एफबीआई जांच की मांग की है.
सुचिर की मां ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि परिवार ने एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर और दूसरी ऑटोप्सी करवाई है. उन्होंने दावा किया कि यह ऑटोप्सी पुलिस द्वारा बताई गई आत्महत्या की वजह की पुष्टि नहीं करती.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे का अपार्टमेंट, जो कथित तौर पर बुकेनन स्ट्रीट पर था, "लूटपाट" का शिकार हुआ था.
उन्होंने लिखा कि बाथरूम में खून के धब्बों के निशान थे और ऐसा लगता है कि किसी ने उन्हें वहां मारा था. यह एक सुनियोजित हत्या है, जिसे अधिकारियों ने आत्महत्या घोषित कर दिया.
सुचिर की मां ने अपनी पोस्ट में अरबपति एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी टेक उद्यमी विवेक रामास्वामी को टैग किया. मस्क, जिनका ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ पुराना विवाद है, उन्होंने इस मामले में जवाब देते हुए लिखा, "यह आत्महत्या जैसा नहीं लगता."
सुचिर के पिता, बालाजी रामामूर्ति ने कैलिफ़ोर्निया के मिलपिटास में आयोजित एक शोक सभा में बताया कि 22 नवंबर को उन्होंने अपने बेटे से आखिरी बार बात की थी. उन्होंने कहा कि हमने 15 मिनट तक बात की थी. वह अपने जन्मदिन की यात्रा पर लॉस एंजेलिस में था और मज़े कर रहा था. उसने हमें तस्वीरें भी भेजी. वह खुश लग रहा था.
सुचिर बालाजी ने ओपनएआई पर आरोप लगाया था कि कंपनी के एआई मॉडल इंटरनेट से कॉपीराइटेड कंटेंट को बिना अनुमति के स्क्रैप करके प्रशिक्षित किए गए थे. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया इंटरनेट की संपूर्णता के लिए हानिकारक है.
First Updated : Monday, 30 December 2024