Sudan violence: सूडान में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स में जंग, 75 लोगों की मौत, मरने वाले में एक भारतीय भी शामिल

सूडान में जारी हिंसा के बीच एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। इस पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दूतावास परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराने की कोशिश करेंगा।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

हाइलाइट

  • सूडान में सेना और अद्धसैनिक बलों में हिंसा
  • हिंसा में एक भारतीय नागरिक की मौत
  • भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख

सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जारी हिंसा में 75 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस जंग में एक भारतीय नागरिक की भी मौत हो गई है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूडान की राजधानी खार्तूम में शनिवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी और विस्फोट की घटना शुरू हुई है। यहां सेना और पैरामिलिट्री (रैपिड सपोर्ट फोर्स) के बीच संघर्ष जारी है। 

सूडान में स्थित भारतीय दूतावास ने एक भारतीय नागरिक के मौत की पुष्टि की। दूतावास ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा में गोली लगने से भारतीय नागरिक अल्बर्ट ऑगस्टाइन की मौत हो गई। जो डीएएल ग्रुप नामक कंपनी में काम करता था। भारतीय नागरिक की मौत पर रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वे इसे लेकर काफी दुखी हैं और दूतावास परिवार को सभी मदद मुहैया कराने की कोशिश में है। जयशंकर ने सूडान की मौजूदा स्थिति को चिंताजनक बतया है।

भारतीय दूतावास मृतक के परिवार के संपर्क में है

सूडान में भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए कह कि गोली लगने से भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। दूतावास मृतक के परिवार के संपर्क में हैं। हमारी परिवार और चिकित्सा अधिकारियों से बातचीत जारी है। सूड़ान में गोलीबारी और हिंसा की खबरें आने के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने और घरों में रहने की सलाह दी थी। साथ ही सूडान की यात्रा करने का विचार कर रहे लोगों को यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई थी। 

हिंसा में 75 से ज्यादा लोगों की मौत 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूडान की राजधानी खार्तूम में दूसरे दिन भी भीषण गोलीबारी और धमाके की आवाजें सुनाई दे रही है। रिपोर्ट की मानें तो सेना और अद्धसैनिक बलों के बीच अभी भी संघर्ष जारी है। इस हिंसा में अब तक 75 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 600 से अधिक लोग घायल के घायल होने की खबर है। 

calender
16 April 2023, 07:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो