क्या खुद समंदर में कूदी सुधिक्षा? जहां से गायब हुई वहीं से मिले कपड़े और चप्पल, हर सुराग पर पुलिस की नजर

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग की छात्रा सुधिक्षा कोनंकी डोमिनिकन रिपब्लिक के पुंटा काना में स्प्रिंग ब्रेक के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हो गई. हाल ही में उनके कपड़े और चप्पल उसी बीच पर एक लाउंज चेयर पर पाए गए, जहां उन्हें आखिरी बार देखा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह कपड़े वही हैं, जो सुधिक्षा ने निगरानी फुटेज में पहने थे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका की पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी की छात्रा सुधिक्षा कोनंकी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. जानकारी के मुताबिक, वो स्प्रिंग ब्रेक मनाने डोमिनिकन रिपब्लिक के पंटा काना गई थी. उनकी खोजबीन के दौरान बीच के एक लाउंज चेयर पर उनके कपड़े और चप्पलें मिली हैं. सीसीटीवी फुटेज में वे आखिरी बार इसी पोशाक में नजर आई थी.

पुलिस को आशंका है कि भारतीय मूल की सुधिक्षा कोनंकी ने अपने कपड़े उतारकर समुद्र में छलांग लगा दी होगी, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई. हालांकि, इस मामले में अब भी साजिश की आशंका बनी हुई है और एक व्यक्ति को शक के दायरे में रखा गया है.  

लाउंज चेयर पर मिले सुधिक्षा के कपड़े  

पुलिस को बीच पर एक सफेद जालीदार सारोंग और रेत से ढकी एक जोड़ी बेज रंग की फ्लिप-फ्लॉप चप्पलें मिलीं, जो ठीक उसी पोशाक से मेल खाती हैं जो सुधिक्षा को आखिरी बार पहने देखा गया था. इन कपड़ों पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ के निशान नहीं हैं. अधिकारियों का मानना है कि सुधिक्षा ने ब्राउन बिकिनी में समुद्र में छलांग लगा दी होगी.

जांच के घेरे में ये शख्स

इस मामले में आयोवा के रहने वाले एक नागरिक जोशुआ रीबे का नाम सामने आया है. रीबे मिनेसोटा के सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र हैं जिसे "पर्सन ऑफ इंटरेस्ट" घोषित किया गया है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, रीबे को 24 घंटे की निगरानी में रखा गया है, और अभियोजन पक्ष उनसे सख्ती से पूछताछ कर सकता है.  हालांकि, रीबे ने कई अहम सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया है और कानूनी सलाह लेने के बाद चुप्पी साध ली है.  

रीबे के माता-पिता का बयान  

जोशुआ रीबे के माता-पिता ने अपने बेटे की गिरफ्तारी को "अनियमित" बताया और कहा कि उन्हें उचित कानूनी सहायता या आधिकारिक अनुवादक के बिना घंटों तक पूछताछ का सामना करना पड़ा. बता दें कि सुधिक्षा की गुमशुदगी को 8 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.    

FBI भी कर रही है जांच में मदद  

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गई हैं. वर्जीनिया शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता थॉमस जूलिया ने कहा,"हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जांच व्यापक हो और सभी संभावित तकनीकों का उपयोग किया जाए. हम इस मामले में FBI और डोमिनिकन नेशनल पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."  

खोजबीन जारी, परिवार परेशान  

लापता सुधिक्षा कोनंकी की तलाश के लिए पोस्टर्स भी जारी किए गए हैं, जिनमें उनकी पहचान 5 फुट 3 इंच लंबाई, काले बाल और भूरे रंग की आंखों से की गई है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है, और लोग उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. अब देखना होगा कि जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं. 

calender
16 March 2025, 04:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो