Pakistan Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 5 चीनी नागरिकों की मौत

Suicide attack in Pakistan: पाकिस्तान से एक आत्मघाती बम हमला होने की खबर सामने आई है. पाकिस्तानी पुलिस के सूत्रों के अनुसार यह हमला उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में हुआ है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Suicide attack in Pakistan: पाकिस्तान से  एक आत्मघाती बम हमला होने की खबर सामने आई है.  पाकिस्तानी पुलिस के सूत्रों  के अनुसार यह हमला उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आज ( मंगलवार)  एक आत्मघाती हमलावर द्वारा चीनी नागरिकों के काफिले पर किया गया. इस दौरान 5 चीनी नागरिकों की मौत हो गई.

मृतक पेशे से इंजीनियर 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए पांचों चीनी नागरिक पेशे से चीन के इंजीनियर थे. और पाकिस्तान में चल रहे प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे थे. डॉन न्यूज के अनुसार, विस्फोटक से भरे एक वाहन को आतंकी ने चीनी इंजीनियरों के काफिले में घुसा दिया और एक वाहन को टक्कर मार दी. 

इस्लामाबाद दासू जा रहा था चीनी इंजीनियरों का काफिला 

एक जानकारी के अनुसार, चीनी इंजीनियरों का यह काफिला पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दासू जा रहा था. इसी दौरान आत्मघाती हमलावर द्वारा उनके काफिले को निशाना बनाया गया. फिलहाल, इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी सटीक  जानकारी नहीं मिल पाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो  में मौके पर एक जली हुई कार दिख रही है, वहीं घाटी में से भी तेज धुआं निकलता नजर आ रहा है.

calender
26 March 2024, 04:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो